July 27, 2024
  • होम
  • IPL 2024: रचिन रवींद्र के लिए सेट हुआ आईपीएल का बेस प्राइज, वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

IPL 2024: रचिन रवींद्र के लिए सेट हुआ आईपीएल का बेस प्राइज, वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 2, 2023, 9:14 am IST

नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने हाल ही में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान रचिन रवींद्र के बल्ले से तीन शतक देखने को मिले थे। वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ रहे थे। अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन के लिए रचिन रवींद्र का बेस प्राइज तय हो गया है।

सेट हुआ बेस प्राइज

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2024 के लिए होने वाली निलामी के लिए रचिन रवींद्र बेस प्राइज 50 लाख रुपये रखा गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बेस प्राइज के साथ उनके लिए बोली कितनी लगती है और कौन सी टीम उनको खरीदती है। बता दें कि 24 वर्षीय रचिन के पिता बैंगलोर के रहने वाले थे। ऐसे में बैंगलोर की टीम क्या उनको खरीद सकती है? यह देखने वाली बात होगी।

वर्ल्ड कप 2023 में मचाया था धमाल

रचिन रवींद्र ने 2023 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों की 10 पारियों में 64.22 की औसत और 106.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 578 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक जड़ सभी का दिल जीत लिया था। इस दौरान कीवी खिलाड़ी ने 55 चौके और 17 छक्के लगाए। पहले ही विश्व कप में रचिन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन