July 27, 2024
  • होम
  • ओलंपिक्स में 128 साल बाद शामिल हुआ क्रिकेट, T20 फार्मेट में होंगे मैच

ओलंपिक्स में 128 साल बाद शामिल हुआ क्रिकेट, T20 फार्मेट में होंगे मैच

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 16, 2023, 1:49 pm IST

नई दिल्ली।अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल करने का फैसला किया है। मुंबई में चल रहे IOC के 141वें सत्र की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बता दें कि अब 128 साल बाद ओलंपिक्स में क्रिकेट खेला जाएगा। क्रिकेट को लॉस एंजिलस ओलंपिक में शामिल करने पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी द्वारा मुहर लगा दी गई है। इससे पहले क्रिकेट 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था। यानी की अब 128 साल बाद इसकी ओलंपिक में वापसी होगी।

क्रिकेट समेत पांच खेल होंगे शामिल

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों की मीटिंग में क्रिकेट सहित पांच खेलों को शामिल करने के फैसले पर मुहर लगाई गई है। इनमें क्रिकेट के अलावा बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लेक्रोस सहित पांच नए खेलों को शामिल करने के लॉस एंजिलस आयोजकों के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। बता दें कि इसको लेकर पहले ही प्रस्ताव पास हो चुका था। बता दें कि सभी नए खेलों को 2028 खेलों में जगह सुनिश्चित करने के लिए आईओसी सदस्यों द्वारा मत हासिल करने की आवश्यकता थी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन