July 27, 2024
  • होम
  • IND vs SRI: जीत से सीरीज की शुरुआत करना चाहेगा भारत, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

IND vs SRI: जीत से सीरीज की शुरुआत करना चाहेगा भारत, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमें सीरीज का आगाज जीत से करना चाहेंगी। ऐसे में आज के मैच में ये अपना बेस्ट प्लेइंग-11 चुनेंगी।

रोहित-विराट की टीम में वापसी

भारत और श्रीलंका के बीच शुरु होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है। वो लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा टी-20 सीरीज में बीसीसीआई द्वारा दिग्गज स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को आराम दिया गया था और वनडे सीरीज में इनकी भी वापसी हो रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

हाईस्कोरिंग है बरसापाना की पिच

बता दें कि आमतौर पर बरसापानी की पिच काफी धीमी रहती है। लेकिन जब पिछला टी-20 मुकाबला यहां पर खेला गया था तो उसमें खूब रन बने थे। भारत और श्रीलंका के बीच हुए उस मैच में 400 से ज्यादा रन बने थे। ऐसे में ऐसा कहा जा सकता है कि ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहने वाली है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

पथूम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिता, वानिंदू हसरंगा, लहिरू कुमारा और जेफरी वांडरसे।

SKY: सूर्यकुमार यादव पर पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा बयान-‘इस बंदे के पास ताकत और दिलेरी है’

राहुल त्रिपाठी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के मुरीद हुए गंभीर, कह दी बहुत बड़ी बात

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन