July 27, 2024
  • होम
  • IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टीम स्क्वाड के साथ उतरेगा भारत, रोहित-हार्दिक होंगे कप्तान

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टीम स्क्वाड के साथ उतरेगा भारत, रोहित-हार्दिक होंगे कप्तान

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृखंला खेली जा चुकी है, जिसको टीम इंडिया ने 3-0 से जीत लिया है। अब भारत को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी है। भारत और श्रृलंका के बीच खेली जा रही टी-20 और वनडे सीरीज के बीच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले द्विपक्षीय टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान हो गया है।

हार्दिक और रोहित होंगे कप्तान

गौरतलब है कि टीम इंडिया, श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करने वाली है। दोनों देशों के बीच 18 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में टी-20 सीरीज के कप्तानी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और वनडे श्रृंखला की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है।

टी-20 सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मोहम्मद शमी।

Team India: भारत को मिला नया सलामी बल्लेबाज, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मचाया तहलका

Virat Kohli: मैच जीतने के बाद कोहली का बड़ा बयान, कहा- “मुझे मुकाम हासिल करने की…”

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन