July 27, 2024
  • होम
  • IND vs PAK: 28 अगस्त को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

IND vs PAK: 28 अगस्त को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 शुरू होने में मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैं, इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, ये मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा।

भारत जीत का है प्रबल दावेदार

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और भारत को इस बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम में कई सीनियर्स प्लेयर की वापसी हो रही है। भारत को एशिया कप 2022 में अपना पहला मुकाबला पड़ोसी एंव चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत और पाक का मुकाबला हमेशा से ही हाई वोल्टेज रहता है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को एक खास रणनीती बनाने की जरूरत है।

ये होगा बल्लेबाजी क्रम

पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी की जिम्मेदार कप्तान रोहित और केएल राहुल कधों पर होगी। राहुल लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके बाद तीसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चौथे नंबर पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और वहीं पांचवे नंबर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आएंगे। इसके बाद निचले क्रम पर भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इसी बीच में आपको दिनेश कार्तिक भी बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार।

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, गेंदबाजों की उड़ाता है धज्जियां

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन