July 27, 2024
  • होम
  • IND vs HK: एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला आज, ये है दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND vs HK: एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला आज, ये है दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। भारत और हांगकांग के बीच बुधवार यानि आज एशिया कप का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया का यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच है, पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत कर एशिया कप की बेहतरीन शुरूआत कर चुकी है। हालांकि हांगकांग का यह पहला मैच होने वाला है। उसको एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत से भिड़ना है।

सुपर 4 में जगह बनाना चाहेगा भारत

आज रात 7.30 बजे से भारत बनाम मैच होगा, जिसके लिए टॉस का सिक्का मुकाबला शुरू होने से 30 मिनट पहले यानि 7.00 बजे उछाला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और एशिया कप जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। आज का मैच दुबई के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनो टीमें मैच में अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारेंगी, भारत की निगाहें जहां सुपर 4 में जगह बनाने पर होंगी वहीं हांगकांग एशिया कप में अपना पहला मुकाबला जीतकर शानदार आगाज करना चाहेगी।

लय प्राप्त करना चाहेंगे खिलाड़ी

आज हांगकांग के साथ भारत को एशिया कप का अपना दूसरा मुकाबला खेलना है। टी-20 फॉर्मेट में भारत और हांगकांग के बीच ये पहली जंग होने जा रही है। इससे पहले ये दोनो टीमे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कभी भी आमने-सामने नहीं आए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया हांगकांग की अपेक्षा काफी मजबूत नजर आ रही है, फिर भी ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल कप्तान रोहित की ये कोशिश होगी कि टीम के वो स्टार खिलाड़ी जो आउट ऑफ फार्म चल रहे हैं, इस मैच के जरिए वो अपना लय प्राप्त कर लें।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन, आवेश खान।

हांगकांग की संभावित प्लेइंग-11

निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यास्मीन मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर, हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली।

AFG vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीता अफगानिस्तान, मुजीब उर रहमान बने मैन ऑफ द मैच

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मुकाबला आज, पहली बार टी-20 में आमने सामने होंगी दोनो टीमे

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन