नई दिल्ली। IND vs AUS World Cup 2023 Final: हर चार साल के बाद क्रिकेट का महामुकाबला खेला जाता है। आज वही दिन एक बार फिर आ गया है। आज क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। बता दें कि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में शानदार परफार्मेंस करते हुए अब तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं। वहीं आज के टीम में इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अश्विन को शामिल करने की संभावना है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मैच में अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह मिली थी। आइए जानते हैं कैसी रह सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11।
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आर अश्विन/मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन/मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 150 मैच हुए हैं। इनमें ज्यादातर मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। कंगारू टीम ने कुल 83 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं टीम इंडिया के हिस्से 57 जीत आई है। वहीं बाकी मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। अगर दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों को देखा जाए तो टीम इंडिया हावी रही है। टीम इंडिया ने तीन मुकाबले जीते हैं। जिस मैदान पर आज का फाइनल मैच खेला जाना है, वहां भी यह दोनों टीमें तीन बार पहले भी खेल चुकी हैं। यहां भी भारतीय टीमने दो मुकाबले जीते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम की काली मिट्टी वाली पिच पर होगा। यह वही पिच है जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में इस्तेमाल की गई थी। उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। ऐसा माना जा रहा है कि ओस का भी प्रभाव रहेगा। इस वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।