July 27, 2024
  • होम
  • WTC Final : पूर्व कोच रवि शास्त्री, अकरम और पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को माना जीत का दावेदार, राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

WTC Final : पूर्व कोच रवि शास्त्री, अकरम और पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को माना जीत का दावेदार, राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे है. फाइनल शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय दी है. अगर भारतीय टीम की बात करे तो पिछले 2 दशकों से भारत का जलवा सरजमीं और विदेशी धरती पर ही रहा है. फाइनल के दोनों टीमें जीत की दावेदार माने जा रही है. वहीं पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया जीत सकती है. इसी के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

मीडिया से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा था कि तेज गेंदबाज बुमराह की अनुपस्थिति में कागज पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत है. इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतेगी. भारत पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीती है.

पिछली बार चैंपियन ट्रॉफी जीता था भारत

बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम इस बड़े मुकाबले को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. दरअसल टीम इंडिया ने पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं किया है. भारत ने पिछली बार साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में भारतीय टीम कंगारू टीम के खिलाफ फाइनल जीतकर 10 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी.

पिछले 2 साल से प्रतिस्पर्धी रही है टीम इंडिया

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि, ‘द ओवल का नतीजा कुछ भी हो टीम के प्रति नजरिया नहीं बदलेगा. इस मैच को दो साल के काम के अंत के रूप में देखते हैं. ओवल का मैच काफी सफलता हासिल करने की प्रकिया का अंत है, जो की टीम को यहां तक लेकर आया है. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना और यहां पर श्रृखंला को ड्रा कराना. पिछले 2 साल से टीम जहां पर भी खेली है, प्रतिस्पर्धी रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि ये चीजें कभी नहीं बदलेंगी. ऐसे में टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी जीते या फिर नहीं जीते.’

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन