July 27, 2024
  • होम
  • IND vs WI: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन ने पूरे किए 700 विकेट, सामने आया ये चौंकाने वाला बयान

IND vs WI: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन ने पूरे किए 700 विकेट, सामने आया ये चौंकाने वाला बयान

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच की शुरुआत कर दी है. पांच दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है. अश्विन ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं. इंटरनेशनल में 700 विकेट पूरा करने के बाद अश्विन का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है.

भारत के तीसरे गेंदबाज बने अश्विन

बता दें कि अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरा करने वाले रविचंद्रन अश्विन भारत के मात्र 3 गेंदबाज हैं. भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 956 और उसके बाद हरभजन सिंह ने 711 विकेट चटकाए हैं.अब इस कड़ी में रविचंद्रन अश्विन का नाम भी जुड़ गया है. अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए.

अश्विन ने दिया ये चौंकाने वाला बयान

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा कि, ‘दुनिया में कोई भी इंसान या क्रिकेटर ऐसा नहीं है उसके जीवन में उतार-चढ़ाव नहीं आया हो, जब भी कोई इंसान असफलता के दौर से गुजरता है तो उसके सामने दो रास्ते होते हैं. एक ये कि या तो उदास हो जाओ या फिर इसके बारे में बात करो फिर शिकायत करते हुए निराश हो जाओ दूसरा रास्ता यह कि इससे सीख हासिल करो.’

वेस्टइंडीज को 150 रनों पर रोका भारत

12 जुलाई को शुरू हुए पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई बल्लेबाज सिर्फ 64.3 ओवर ही क्रीज पर बिता सकें और 150 रनों पर ऑलआउट हो गए. मेजबान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलिक अधानजे(47) ने बनाए.

यशस्वी-रोहित ने की पारी की शुरुआत

बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतरे. यशस्वी का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच है. यशस्वी 40(73) और कप्तान रोहित 30(65) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. अब दूसरे दिन का खेल टीम इंडिया 80 रन से आगे खेलना शुरु करेगी.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन