July 27, 2024
  • होम
  • vastu tips: भूलकर भी तिजोरी के नजदीक न रखें ये चीज़ें, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

vastu tips: भूलकर भी तिजोरी के नजदीक न रखें ये चीज़ें, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : September 2, 2022, 8:29 pm IST

vastu tips: ज्यादातर लोग अपने घर और दुकानों में तिजोरी बनवाते हैं. जिसमे में लोग अपना कीमती सामान और पैसे रखते हैं. इसी तरह वास्तु शास्त्र में तिजोरी को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने पर हमारी मेहनत का फल मिलने में सहायता होती है. लेकिन कई बार हम अपने जीवन में जाने अनजाने में ही सही कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो हमारी बुरी किस्मत की वजह बन जाती है. ऐसा भी माना जाता है कि अपनी तिजोरी के पास जंहा पर हम पैसे रखते हैं. वंहा पर कुछ चीजों को भूलकर भी कभी नहीं रखना चाहिए. आइए आपको इन चीजों (vastu tips) के बारे में बताते हैं.

झाड़ू

 

ऐसी मान्यता है कि पनि तिजोरी के पास कभी भी झाड़ू को नहीं रखना चाहिए. जिस तिजोरी में आप अपने पैसे या जेवर रखते हैं, उसके पास झाड़ू को रखने से आपको मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती है. ऐसा करने से आपको पैसे व धन-धान्य की हानि होती है.

काला कपड़ा

 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक काले रंग के कपड़े को अशुभ माना गया है. इसलिए इसे कभी भी अपने घर की तिजोरी के पास भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही आप इस बात का भी ख्याल रखें कि अपनी तिजोरी में रखा धन या जेवर काले कपड़े में लपेटकर न रखें. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. आप तिजोरी में रखे धन को हमेशा लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रखें.

 

जूठे बर्तन

कई लोगों की ऐसी आदत होती कि जहां पर खाना खाते हैं, वहीं पर जूठे बर्तन को छोड़ देते हैं. बता दें कि कभी भी आपको तिजोरी के पास जूठे बर्तन को नहीं रखने चाहिए. इसके साथ ही आपको कभी भी जूठे हाथों से अपनी तिजोरी व पैसे को छूना भी नहीं चाहिए. इतना ही नहीं, पैसे गिनते समय भी आपको इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन