July 27, 2024
  • होम
  • धर्म : जानिए धूप जलाने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे!

धर्म : जानिए धूप जलाने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे!

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : September 15, 2022, 10:23 am IST

Astro: हमारे हिन्दू धर्म में धूप और दीपक जलाने का प्रचलन प्राचीनकाल से चला आ रहा है. धूप वैसे तो कई प्रकार से दी जाती है. लेकिन बहुत से कम लोग ही ऐसे हैं जो इस बारे में जानते हैं कि आखिर पूजा में ये सब करने से क्या लाभ मिलते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि क्यों धूप आदि करने का इतना महत्व माना जाता है।

धार्मिक शास्त्रों में कहा गया है हिंदू धर्म में किसी भी तरह की पूजा दीपक, अगरबत्ती एवं धूप के बिना पूरी नहीं होती। इसके साथ ही ऐसा माना जाता है कि घर एवं पूजा स्थल में धूप जलाने से आसपास का वातारवण भी सकारात्मक बना रहता है।

इसके साथ ही धूप को बलिदान का भी प्रतीक माना गया है। तंत्रसार के अनुसार धूनी देने से आकस्मिक दुर्घटना नहीं होती है. इसके साथ ही धूप देने से घर में शांति बनी रहती है । आइये जानते हैं धूनी देने के क्या फायदे होते हैं:

यहां जानें इसे जलाने के लाभ-

हिंदू धर्म में जलाई जाने वाली धूप के कई सारे लाभ हैं, लेकिन इसका जो एक खास लाभ है वो ये है कि धूप बत्ती की खूशबू एवं धुएं से व्यक्ति के मन को मानसिक शान्ती मिलती है।

धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक धूपबत्ती देवताओं को अत्यंत प्रिय है। इसके साथ ही, ऐसी मान्यता है कि अगर पूजा के दौरान घर में धूप बत्ती जलाई जाए तो इससे देवता खुश होते हैं व आपको उनकी कृपा भी प्राप्त होती है।

ज्योतिष विशेषज्ञ के मुताबिक पूजा में प्रयोग की जाने वाली धूप बत्ती व अगरबत्ती जड़ी-बूटियों से निर्मित होती है। इसे जलाने से माहौल में सुगंधित खुशबू फैल जाती है एवं कीटों का नाश होता है। मान्यता है कि इसे प्राकृतिक तौर से कीटनाशक के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन