July 27, 2024
  • होम
  • गुजरात चुनाव: मोदी के बाद सबसे लोकप्रिय हैं योगी, गुजरात में दिखा चौंका देने वाला नज़ारा

गुजरात चुनाव: मोदी के बाद सबसे लोकप्रिय हैं योगी, गुजरात में दिखा चौंका देने वाला नज़ारा

गांधीनगर। आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के चलते भारतीय जनता पार्टी के सभी कद्दावर नेता गुजरात में अपना डेरा जमा चुके हैं। सभी नेता भाजपा की जीत के लिए जनसभाएं एवं रोड शो भी करते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी को लेकर जो तस्वीर निकल के सामने आई है वह चौंका देने वाली है। इन तस्वीरों को देखकर यह मूल्यांकन करना असम्भव हो जाता है कि, आखिर पीएम मोदी ज्यादा लोकप्रिय हैं या सीएम योगी।

देखने को मिला यह नज़ारा

गुजरात दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ वीरमागाम, द्वारका, कच्छ, मोरबी, सूरत, नसवाडी, महेमदाबाद, पोरबंदर, सोमनाथ, सुरेंद्र नगर, अमरेली, भरूच मे सभाएं कर चुके हैं। योगी आदित्यनाथ अब तक कुल 12 जनसभाएं एवं दो रोड शो कर चुके हैं। इस दौरान योगी के शुभचिंतकों को जमावड़ा देखने को मिला, कहीं उनका स्वागत बुलडोजर के साथ किया गया तो कहीं जय श्री राम के नारों के साथ उनका आगमन किया गया।
योगी का वर्चस्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद योगी के वर्चस्व एवं फेम मे जो बढ़ोत्तरी हुई है। शायद पीएम मोदी के बाद भाजपा में सबसे विख्यात व्यक्ति के रूप मे अपनी जगह बना ली है।

हार्दिक पटेल को दिया समर्थन

गुजरात के वीरमगाम में रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से भाजपा में आए हार्दिक पटेल की जीत के लिए सम्बोधित किया, हम आपको बता दें कि इस क्षेत्र मे मौजूदा समय मे कांग्रेस का प्रतिनिधि है लेकिन जनसैलाब को देखकर यह अंदाज़ा साफ लगाया जा सकता है कि, पाटीदार नेताओं द्वारा कांग्रेस से दूरी बनाने के बाद लहर कहीं न कहीं भाजपा के पक्ष में आती दिखाई दे रही है। इस भीड़ मे विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिरकत कर भगवा झंडे लहराते हुए जय श्री राम के नारे भी लगाए।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन