July 27, 2024
  • होम
  • Uttarkashi Tunnel Rescue: बाबा बौखनाग देवता का क्या है उत्तरकाशी सुरंग हादसे से कनेक्शन?, जानें कौन हैं बाबा बौखनाग?

Uttarkashi Tunnel Rescue: बाबा बौखनाग देवता का क्या है उत्तरकाशी सुरंग हादसे से कनेक्शन?, जानें कौन हैं बाबा बौखनाग?

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : November 30, 2023, 8:43 pm IST

नई दिल्लीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग(Uttarkashi Tunnel Rescue) में दिवाली के दिन 12 नवंबर 2023 को 41 मजदूर फंस गए थे। जहां 17 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद 28 नवंबर 2023 को सभी फसें मजदूरों को सुरक्षितपूर्ण बाहर निकाला गया है।

17 दिनों तक चला था प्रयास

दरअसल सुरंग(Uttarkashi Tunnel Rescue) में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का यह काम इतना आसान नहीं था। इसके लिए विदेशी एक्सपर्ट की भी सलाह ली गई और विदेशों से कई मशीन भी मंगवाए गए। लेकिन राहत की बात यह है कि, 17 दिनों के अथक प्रयासों के बाद निराशा हाथ नहीं लगी और मजदूरों का रेस्क्यू ऑपशेन सक्सेस हो गया और सभी सकुशल बाहर आ गए।

लोग मान रहें है बाबा का प्रकोप

मजदूरों के सुरंग में फंसने और बाहर निकालने के प्रयासों में बार-बार हुई असफलता को लेकर लोगों का ऐसा मानना था कि, यह सब बाबा बौखनाथ देवता की नाराजगी के कारण हो रहा है। लोग उत्तरकाशी सुरंग हादसे को दैवीय प्रकोप मान रहें है।

आखिर कौन हैं ये बाबा बौखनाग ?

बता दें कि उत्तरकाशी के लोगों में बाबा बौखनाग को लेकर बड़ी मान्यता है। वहां इन्हें पहाड़ों का रक्षक कहा जाता है। नौगांव में पहाड़ों के बीचों-बीच बाबा बौखनाग का मंदिर है। यहां के स्थानीय लोग बाबा बौखनाग को अपना ईष्ट देवता मानते हैं। मान्यता है कि, बाबा बौखनाग की उत्पत्ति नाग के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़े: VIRAL AUDIO: रत्नेश सदा का हुआ ऑडियो वायरल, जानें पूरा मामला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन