July 27, 2024
  • होम
  • UP Politics: आम चुनाव से पहले बसपा को एक और झटका, सपा में शामिल हुआ ये दिग्गज नेता

UP Politics: आम चुनाव से पहले बसपा को एक और झटका, सपा में शामिल हुआ ये दिग्गज नेता

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : February 28, 2024, 1:52 pm IST

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है। बसपा नेता तथा आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे शाह आलम गुड्डू जमाली, समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। जमाली के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमेशा उनका सम्मान रहेगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने देश के सामने संकट पैदा किया है।

शिवपाल का बीजेपी पर हमला

शिवपाल ने कहा कि संविधान को बदलने की नीयत है तथा इसी के साथ-साथ पूरी तरह से लोकतंत्र की जितनी भी मान्यताएं थी उनको खत्म करने की कोशिश की है तो देश के बचाने का काम पीडीए के लोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पीडीए के साथ-साथ देश में सबसे दुःखी किसान, नौजवान तथा मुसलमान है, उसकी लड़ाई हम सब लोग मिलके लड़ेंगे।

गुड्डू जमाली कौन हैं?

गुड्डू जमाली आजमगढ़ के मुबारकपुर के रहने वाले हैं। साल 2022 में आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जबकि सपा की तरफ से यहां अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था। इस उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को हार का मिली थी और भाजपा के दिनेश लाल निरहुआ चुनाव जीत गए थे।

यह भी पढ़ें-

Rajya Sabha Elections Results: राज्यसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर, हिमाचल में सिंघवी हारे, कांग्रेस सरकार भी जाएगी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन