July 27, 2024
  • होम
  • Train News: 11 दिसंबर से निरस्त होंगी कई ट्रेन, ठंड में बढ़ेगी मुसाफिरों की परेशानी

Train News: 11 दिसंबर से निरस्त होंगी कई ट्रेन, ठंड में बढ़ेगी मुसाफिरों की परेशानी

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : December 10, 2023, 10:09 am IST

नई दिल्लीः बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण और बाराबंकी स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को न‍िरस्‍त कर द‍िया है। इसमें लखनऊ छपरा सहित कई ट्रेन शाम‍िल हैं। ठंड के मौसम में जहां पहले से ही कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है वहीं अब ट्रेनें न‍िरस्‍त होने से यात्र‍ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

कब से कब तक 15054 लखनऊ -छपरा 11 दिसंबर से 15 जनवरी, 15203 बरौनी-लखनऊ 11 दिसंबर से 14 जनवरी, 15053 छपरा लखनऊ 12 दिसंबर से 16 जनवरी, 15204 लखनऊ -बरौनी 12 दिसंबर से 15 जनवरी, 22531 छपरा-मथुरा 11 दिसंबरसे 15 जनवरी, 22532 मथुरा-छपरा 11 दिसंबर से 15 जनवरी, 12598 मुंबई-गोरखपुर 13 दिसंबर से 10 जनवरी, 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ पांच से 15 जनवरी, 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र 05 से 15 जनवरी, 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती 14 दिसंबर से 11 जनवरी, 12270 साबरमती -मुजफ्फरपुर 16 दिसंबर से 13 जनवरी, 12597 गोरखपुर-मुंबई 12 दिसंबर से 09 जनवरी

15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी पांच से 15 जनवरी, 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर चार से 14 जनवरी, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग 12 दिसंबर से 16 जनवरी, 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या 11 दिसंबर से आठ जनवरी, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर 1 दिसंबर से 15 जनवरी, 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर 10 दिसंबर से 14 जनवरी, 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी 14 दिसंबर से 11 जनवरी, 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर 11 दिसंबर से 15 जनवरी, 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 12 दिसंबर से 16 जनवरी, 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल 12 दिसंबर से 16 जनवरी, 15083 छपरा-फर्रूखाबाद 11 दिसंबर से 15 जनवरी, 15084 फर्रूखाबाद-छपरा 12 दिसंबर से 16 जनवरी, 11123 ग्वालियर-बरौनी 11 दिसंबर से 15 जनवरी, 11124 बरौनी-ग्वालियर 12 दिसंबर से 16 जनवरी

ये ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर निरस्त

11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस, 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर, 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट, 14650 अमृतसर-जयनगर, 15715 किशनगंज-अजमेर,15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस, 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस, 05079 हावड़ा-गोमतीनगर, 15716 अजमेर-किशनगंज, 05080 गोमतीनगर-हावड़ा भी अलग-अलग तिथियों में रद्द होंगी।

यह भी पढ़ें – http://Blood Sugar: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल करें ये फूड आइटम्स

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन