July 27, 2024
  • होम
  • IND vs AUS: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आज भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा अपडेट्स

IND vs AUS: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आज भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा अपडेट्स

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर को श्रीलंका बनाम नामीबिया मैच से हो गया। इस क्वालीफायर मुकाबले में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 55 रनों से करारी मात दी है। अब भारतीय टीम को आज अपना पहला प्रैक्टिस मैच वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।

स्टार नेटवर्क पर प्रसारण

टीम इंडिया को टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करना है। इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 17 अक्टूबर यानि आज मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेलना है, जिसका प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा।

9.30 बजे शुरू होगा मुकाबला

23 अक्टूबर को भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया को आधिकारिक रूप से दो अभ्यास मैच खेलने हैं। जिसका पहला मुकाबला 17 अक्टूबर यानि आज मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।

ब्रिस्बेन में खेला जाएगा मैच

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वार्मअप मैच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ब्रिस्बेन में ही भारत ने पिछले साल ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीता था।

भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, , मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन