September 13, 2024
  • होम
  • UP Politics: राज्यसभा चुनाव के बीच सपा को लगा झटका, MLA मनोज पांडेय ने दिया इस्तीफा

UP Politics: राज्यसभा चुनाव के बीच सपा को लगा झटका, MLA मनोज पांडेय ने दिया इस्तीफा

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : February 27, 2024, 10:11 am IST

नई दिल्ली। देश में आम चुनाव से पहले 15 राज्यों में राज्यसभा चुनावों(Rajya Sabha Election) के लिए मंच तैयार है। इस इलेक्शन में 56 राज्यसभा सीटों पर नए सदस्य मिलने थे, जिनमें से 41 पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। ऐसे में बाकी बची 15 सीटों पर आज वोटिंग वोटिंग हो रही है। इसी बीच सपा को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि सपा MLA मनोज पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है।

राजा भैया का एलान

वोटिंग के बीच जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी 8 सीटें जीतेगी।

अखिलेश ने बोला हमला

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई। उन्होंने बाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वो खुद ही उसमें गिरते हैं। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन