July 27, 2024
  • होम
  • PM मोदी आज जाएंगे गुजरात, यूपी का भी करेंगे दौरा; जानें पूरा शेड्यूल

PM मोदी आज जाएंगे गुजरात, यूपी का भी करेंगे दौरा; जानें पूरा शेड्यूल

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : February 22, 2024, 10:30 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को गुजरात और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज यानी गुरुवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे, जहां वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वो वाराणसी के लिए रवाना होंगे, जहां पीएम 23 फरवरी को कई कार्यकर्म में शामिल होंगे और पूर्वांचल को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

गुजरात को देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 22 फरवरी को सूरत जिले के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन में कुल 1,400 मेगावाट की क्षमता वाले दो नए दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) देश को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी गुजरात की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास भी करेंगे। वाराणसी में भी प्रधानमंत्री मोदी 14 हजार करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं।

किसानों पर बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गन्ना किसानों को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि देशभर के किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन