July 27, 2024
  • होम
  • PM Modi: जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई से मिले पीएम मोदी, 'अच्युतम केशवम' गाना सुनकर मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री

PM Modi: जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई से मिले पीएम मोदी, 'अच्युतम केशवम' गाना सुनकर मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : February 28, 2024, 8:04 am IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने तमिलनाडु के पल्लदम में जर्मन गायिका कैसेंड्रा मे स्पिट्जमैन और उनकी मां से मुलाकात की. बता दें कि इस दौरान कैसेंड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने ‘अच्युतम केशवम दामोदरम’ और एक तमिल गाना भी गाया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो गए. वीडियो में कैसेंड्रा का गाना सुनकर पीएम मंत्रमुग्ध नज़र आ रहे हैं. दरअसल प्रधानमंत्री ने सितंबर 2023 में रेडियो शो मन की बात में कई भारतीय भाषाओं में गीत गाने वाली कैसेंड्रा का जिक्र किया था. साथ हो कैसेंड्रा ज्यादातर धार्मिक गाने गाती हैं, जो लोगों को काफी पसंद करते हैं.कौन हैं कैसेंड्रा माई स्पिटमैन? जिनसे PM मोदी ने तमिलनाडु में की मुलाकात,  'मन की बात' में भी किया था जिक्र | PM Modi met German singer Cassandra Mae  Spittmann know who

बता दें कि वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कैसेंड्रा माई स्पिटमैन का भजन सुनते हुए और मेज थपथपाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल कैसेंड्रा माई का भजन खत्म होने के दौरान पीएम मोदी वीडियो में वाह करते और ताली बजाते हुए भी नजर आए है, और इसके साथ पीएम मोदी ने कैसेंड्रा के संगीत की तारीफ की है.

पीएम मोदी ने की कैसेंड्रा की तारीफGerman singer | Who is Cassandra Mae Spittmann and why German singer is  fovourite of Narendra Modi dgtl - Anandabazar

दरअसल कैसेंड्रा अपनी आंखों से देख नहीं सकती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने ‘जगत जाना पालम’ और ‘शिव पंचकशला स्तोत्रम’ भजन सुनाए, जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से काफी भी सराहना मिली. पीएम मोदी ने कहा कि कैसेंड्रा की आवाज बहुत सुरीली है. उनके सभी शब्द भावनाओं को दर्शाते हैं, जिसके माध्यम से ईश्वर से उनका जुड़ाव आसानी से महसूस किया जा सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये आवाज जर्मनी की एक लड़की की है.

Paytm Crisis: विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से क्यों बनाई दूरी, जानिए अंदर की बात

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन