Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol Diesel Update: पेट्रोल-डीजल के रेट में हुए बदलाव, जानिए आम आदमी के जेब पर क्या पड़ेगा असर

Petrol Diesel Update: पेट्रोल-डीजल के रेट में हुए बदलाव, जानिए आम आदमी के जेब पर क्या पड़ेगा असर

नई दिल्ली। मंगलवार से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन कुछ शहरों पर इस गिरावट का कोई असर नहीं दिख रहा है बल्कि दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हुए है। Crude […]

Petrol Diesel Update
inkhbar News
  • April 12, 2023 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। मंगलवार से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन कुछ शहरों पर इस गिरावट का कोई असर नहीं दिख रहा है बल्कि दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हुए है।

Crude Oil में हुए बदलाव का है असर

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) में मात्रा 0.05 फीसदी की कमी दर्ज की जा रही है जिसके बाद से यह 85.57 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) 81.47 डॉलर प्रति बैरल के आस पास कारोबार कर रहा जिसमें 0.07 फीसद की कमी दर्ज हुई है।

जाने किन-किन शहरों में बढ़ा डीजल-पेट्रोल का दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुए कच्चे तेल के दामों में बदलाव के कारण बुधवार यानी 12 अप्रैल को देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम में इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि नोएडा में डीजल 3 पैसा और पेट्रोल 6 पैसा प्रति लीटर बढ़ा है जिसके बाद इनके नए दाम 90.14 रुपये और 97.00 रुपये हो गए हैं। वहीं जयपुर में डीजल 22 पैसे और पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 93.97 रुपये और 108.75 रुपये लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम की बात करें तो यहां में डीजल 12 पैसे और पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये और 96.89 रुपये प्रति लीटर से बिक रहा है साथ ही लखनऊ में भी कीमतों में आज बढ़ोतरी पाई जाएगी। इसके अलावा कुछ शहरों में कीमत में गिरावट भी है, जैसे की पटना में आज डीजल 32 पैसे और पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये और 107.24 रुपये लीटर बिक रहा है।

ये भी पढ़ें :-

Washington पहुंची निर्मला सीतारमण, वर्ल्ड बैंक ग्रुप और IMF की मीटिंग में होंगी शामिल

Haryana: पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद को लगा ली फांसी, पुलिस कर रही है जांच