July 27, 2024
  • होम
  • कन्हैया हत्याकांड पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'एक तो धोखे से चला गया लेकिन अब घर-घर कन्हैया होगा…'

कन्हैया हत्याकांड पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'एक तो धोखे से चला गया लेकिन अब घर-घर कन्हैया होगा…'

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 24, 2023, 11:59 am IST

उदयपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित धर्मसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात कही। इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने उदयपुर में पिछले साल हुए चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक कन्हैया तो धोखे से चला गया, लेकिन अब हर घर में कन्हैया लाल होगा।

सनातन के लिए प्राण भी न्योछावर

बागेश्वर धाम के प्रमुख ने आगे कहा कि मैं यहां पर की भाषणबाजी नहीं करने आया हूं। दो कौड़ी की राजनीति के लिए करोड़ो लोगों के अध्यात्म को बर्बाद नहीं करूंगा। मैं हमेशा सनातन के लिए जिया हूं, सनातन के लिए निकला हूं और सनातन के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दूंगा।

मेवाड़ के पराक्रम के बारे में ये कहा

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन के दौरान मेवाड़ के पराक्रम के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि मेवाड़ वह धरा है, जहां की माता-बहनें और भाई ही नहीं बल्कि यहां का घोड़ा चेतक भी वीर होता है। मेवाड़ शौर्य, पराक्रम और संस्कृति के संरक्षण की ऐसी भूमि है, जहां बप्पा रावल के सामने अफगानिस्तान भी पस्त हो जाता है, जो हिंदुओं का ही देश कहलाता है।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन