July 27, 2024
  • होम
  • Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, इस सीट से ठोकेंगे ताल

Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, इस सीट से ठोकेंगे ताल

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 2, 2024, 7:42 pm IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के मुखिया गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. आजाद जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे. आज श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीपीएपी के कोषाध्यक्ष ताज मोहिउद्दीन ने इसकी घोषणा की है.

मियां अल्ताफ से होगी टक्कर

बता दें कि गुलाम नबी आजाद जिस अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं, वहां पर अभी तक सिर्फ दो दलों- डीपीएपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. डीपीएपी की ओर से जहां खुद आजाद चुनाव लड़ेंगे, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ हैं. वे कंगन विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रह चुके हैं.

एक भी चुनाव नहीं हारे हैं अल्ताफ

गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता मियां अल्ताफ गांदरबल जिले के रहने वाले हैं. वे गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं. अल्ताफ ने अब तक 6 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है और सभी इलेक्शन में उन्हें जीत मिली है. ऐसे में गुलाम नबी आजाद को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

यह भी पढ़ें-

DAP प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को दी सलाह, कहा- पार्टी में कुछ कमियां रही हैं, उनको ठीक करें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन