July 27, 2024
  • होम
  • Exit Poll 2023 : तेलंगाना-मिजोरम में हंग असेंबली का अनुमान, जानिए अन्य राज्यों का हाल

Exit Poll 2023 : तेलंगाना-मिजोरम में हंग असेंबली का अनुमान, जानिए अन्य राज्यों का हाल

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : November 30, 2023, 7:34 pm IST

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर आज शाम वोटिंग खत्म हो गई है। मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित होंगे लेकिन उससे पहले पांचों राज्यों का एग्जिट पोल अब सामने आने लगा है। एग्जिट पोल के मुताबिक पांच राज्यों में से दो राज्यों में बीजेपी, दो राज्यों में कांग्रेस जबकि एक में क्षेत्रीय पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है।

किसकी बनेगी सरकार?

राजस्थान के अब तक 4 एग्जिट पोल सामने आये हैं। सभी राज्य में बीजेपी की सरकार बनाते हुए दिख रहे हैं। वहीं कांग्रेस 60 से 90 सीटों पर सिमट सकती है।

मध्य प्रदेश के 6 एग्जिट पोल सामने आये हैं जिसमें 4 बीजेपी को सत्ता में वापसी करते हुए दिखा रहे हैं जबकि 2 ने अपने पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया है।

छत्तीसगढ़ के 7 एग्जिट पोल सामने आया है जिसमें सभी कांग्रेस की सरकार बनते हुए दिखा रहे हैं। हालांकि बीजेपी कांग्रेस को कड़ी टक्कर होते हुए दिख रही है।

तेलंगाना के दो एग्जिट पोल सामने आये हैं जिसमें से एक में कांग्रेस तो एक में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया है।

मिजोरम के भी दो एग्जिट पोल सामने आये हैं जिसमें एक में हंग असेंबली तो एक में ZPM सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।

 

किस राज्य में किसकी सरकार?

-छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार
-राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार
-मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में BJP की सरकार
-मिजोरम में सीएम जोरमथंगा के नेतृत्व में भाजपा के सहयोग वाली MNF की सरकार
-तेलंगाना में सीएम केसीआर के नेतृत्व में BRS की सरकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन