July 27, 2024
  • होम
  • अगले 48 घंटे में बंगाल की खाड़ी में आने वाला है चक्रवाती तूफान 'माइचौंग', 80 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

अगले 48 घंटे में बंगाल की खाड़ी में आने वाला है चक्रवाती तूफान 'माइचौंग', 80 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 29, 2023, 1:15 pm IST

नई दिल्ली। बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अब कम दवाब वाले इलाके में पूरी तरह से तब्दील हो चुका है। इस कारण से चक्रवाती तूफान आने का खतरा बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को इस संबंध में एक अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि किस तरह बंगाल की खाड़ी में मौसम बदलने वाला है, जो तूफान का रूप ले सकता है।

चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’

मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरह के मौसमी हालात बने हैं, उनके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ने की उम्मीद है। यह मौसमी हालात धीरे-धीरे 30 नवंबर तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में एक गहरे दबाव वाला क्षेत्र बन जाएगा। इस बात की भी संभावना है कि इसे और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी, अगले 48 घंटों के अंदर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर यह एक चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ में तब्दील हो जाएगा.

बारिश की संभावना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग ने यह भी बताया है कि निकोबार द्वीप समूह के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 29 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर के बीच निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बरसात देखने को मिल सकती है। अंडमान द्वीप समूह के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। 30 नवंबर को बहुत तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन