July 27, 2024
  • होम
  • Covid-19 India: भारत में 24 घंटे में मिले 4,858 नए कोरोना मरीज, 18 की मौत

Covid-19 India: भारत में 24 घंटे में मिले 4,858 नए कोरोना मरीज, 18 की मौत

Covid-19 India

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबित देश में पिछलें 24 घंटों के दौरान 4,858 नए एक्टिव मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान 18 गंभीर मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

48,027 हैं कुल एक्टिव केस

भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा जानकारी साझा की है। जिसके अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोविड-19 के 4,858 नए एक्टिव केस सामने आए हैं, वहीं 18 मरीजों की मौत हुई है। भारत में अब सक्रीय मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 48,027 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 4,45,39,046 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

24 घंटे मे 4,735 मरीज हुए ठीक

देश में पिछलें 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हुई थी। इसी के साथ भारत में अब तक 5,28,355 लोग वैश्विक महामारी कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस समय देश में रिकवरी रेट 98.71 फीसदी है। पिछलें 24 घंटे के दौरान 4,735 लोग ठीक हो चुके हैं।

एक दिन पहले 35 की मौत

भारत में भले ही पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामलों (Covid 19 Cases in India) में कमी देखी जा रही थी, लेकिन अभी भी इसका खतरा लगातार बना हुआ है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन पहले सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर नया अपडेट जारी किया था, जिसके मुताबिक पिछलें 24 घंटे के दौरान 5,664 नए एक्टिव केस सामने आए थे। वहीं इस दौरान 35 गंभीर मरीजों की मौत हो गई थी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन