July 27, 2024
  • होम
  • India Corona Update: देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, बीते 24 घंटे में सामने आए 1000 से ज्यादा मरीज

India Corona Update: देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, बीते 24 घंटे में सामने आए 1000 से ज्यादा मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते हुए दिख रहे हैं। भारतीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां पर संक्रमण के 1000 से अधिक नए केस सामने आए है।

पिछले 24 घंटे में सामने आए 1,134 नए केस

देश में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,134 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या अब पहले से बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है।

सक्रीय मरीजों की कुल संख्या 7026

बता दें कि भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 7026 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने आज सुबह 8 बजे पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना आंकड़ों को प्रस्तुत किया। इन आंकड़ों के मुताबकि पिछले 1 दिन में कोरोना महामारी से कुल 4 लोगों की मौत हुई।

लग चुके हैं 220.65 कोविड-19 रोधी टीकें

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 4,41,60,279 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं इस महामारी का मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। देश में कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन