July 27, 2024
  • होम
  • Goa Congress: गोवा कांग्रेस में बड़ी टूट! आज 8 विधायक बीजेपी में होंगे शामिल

Goa Congress: गोवा कांग्रेस में बड़ी टूट! आज 8 विधायक बीजेपी में होंगे शामिल

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 14, 2022, 12:42 pm IST

Goa Congress:

पणजी। कांग्रेस पार्टी को आज एक और बड़ा झटका लगने वाला है। जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी आजाद और उनके समर्थकों के पार्टी छोड़ने के बाद अब गोवा कांग्रेस में बड़ी टूट हुई है। बताया जा रहा है कि गोवा कांग्रेस के 8 विधायक आज बीजेपी में शामिल होंगे। इन बागी विधायकों ने सीएम प्रमोद सांवत से भी मुलाकात की है।

आठ विधायक बनेंगे बागी!

बता दें कि इससे पहले गोवा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया था कि कांग्रेस के 8 विधायक बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

कांग्रेस से जो विधायक अपना नाता तोड़ सकते हैं उनके नाम-

दिगंबर कामत
मायकल लोबो
दिलायला लोबो
केदार नाइक
राजेश फलदेशाई
अलेक्स सिकेरा
रोडाल्फ़ फर्नाडिस
संकल्प अमोनकर

कमजोर हो रही है कांग्रेस

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस इस वक्त अपने इतिहास के सबसे बड़े संकट का सामना कर रही है। पार्टी की प्रदेश इकाइयों में लगातार बड़ी संख्या टूट हो रही है। कई बड़े नेता केंद्रीय नेतृत्व से बगावत कर चुके हैं।

कांग्रेस के हैं कुल 11 विधायक

गोवा कांग्रेस में कुल 11 विधायक हैं। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में इसी साल के शुरूआत में विधानसभा चुनाव हुए थे। राज्य में सत्ताधारी बीजेपी के पास 25 विधायकों का समर्थन हैं।

2019 में 10 विधायक टूटे थे

गौरतलब है कि, गोवा कांग्रेस में टूट की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले साल 2019 में पार्टी के 10 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद दो और विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन