July 27, 2024
  • होम
  • Corona Update: भारत में सब-वैरिएंट JN.1 के मामलों की संख्या हुई 178, इस राज्य में सबसे अधिक केस

Corona Update: भारत में सब-वैरिएंट JN.1 के मामलों की संख्या हुई 178, इस राज्य में सबसे अधिक केस

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 31, 2023, 8:14 am IST

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना के 743 नए केस दर्ज किए गए। जिनमें बीते दिन के 797 नए मामलों की तुलना में मामूली गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से सात मौतें हुईं हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में तीन, कर्नाटक में दो और तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में एक-एक मौत हुई।

एक्टिव मामलों में कमी

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और पिछले दिन के 4,091 एक्टिव मामलों की तुलना में ये आज घटकर 3,997 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में, 830 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिससे ठीक हुए मामलों की अब कुल संख्या 4.44 करोड़ (4,44,75,076) हो गई। अब भारत में रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत हो गई है।

नागपुर में 11 नए मामले

नागपुर शहर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 11 मामले रिकॉर्ड किए गए, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। नागपुर नगर निगम ने एक बयान में बताया कि वर्तमान में कोविड से संक्रमित केवल चार मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि अन्य मरीज घर पर पृथक-वास में हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन