July 27, 2024
  • होम
  • 2016 में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में राजनीतिक पार्टियों ने खर्च किए 573 करोड़ रुपए: रिपोर्ट

2016 में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में राजनीतिक पार्टियों ने खर्च किए 573 करोड़ रुपए: रिपोर्ट

  • WRITTEN BY: admin
  • LAST UPDATED : July 6, 2017, 4:42 pm IST
नई दिल्ली: राजनीतिक पार्टियों ने पिछले साल पांच राज्यों के चुनाव में एकत्र की गई राशि से ज्यादा पैसे खर्च की हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार पार्टियों ने सिर्फ 355 करोड़ रुपए जमा किए लेकिन 573 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि खर्च कर किए. राजनीतिक पार्टियों के आंकड़े असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाड़ु और पश्चिम बंगाल के चुनावों के दौरान क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दोनों प्रकार की पार्टियों से संबंधित है.
 
थिंक टैंक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों ने 287.89 करोड़ रुपए इकट्ठा किए और उनका कुल खर्च 188.12 करोड़ रुपए रहा. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि क्षेत्रीय पार्टियों ने 67.22 करोड़ रुपए इकट्ठा किए और खर्च 213.97 करोड़ रुपए. रिपोर्ट में कहा गया है कि कई राजनीति पार्टियों ने नकद और चैक के जरिए खर्च की घोषणा करते हुए उनके द्वारा अपने उम्मीदवारों पर किए गए खर्च को शामिल नहीं किया है. 
 
 
इन राज्यों के चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 131.72 करोड़ रुपए फंड प्राप्त हुआ है. जो कि बाकि 6 पार्टियों के फंड कलेक्शन का 45.75 प्रतिशत है.  जबकि कांग्रेस पार्टी को कुल 94.23 करोड़ रुपए फंड प्राप्त हुए जिसमें 41.49 करोड़ रुपए अलग-अलग राज्यों खर्च कर दिए हैं. 
 
रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा फंड 35.66 करोड़ रुपए सपा को मिला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नेशनल पार्टियों ने 30.68 करोड़ और 24.7 करोड़ रुपए पब्लिसिटी मैटेरियल और पब्लिक मीटिंग पर खर्च किए हैं. जबकि क्षेत्रीय पार्टियों ने इन दोनों कार्यों में क्रमश: 13.64 करोड़ और 10.2 करोड़ रुपए खर्च की हैं.
 
 
पिछले साल यानी 2016 में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने कुल 573.24 करोड़ रूपए खर्च किए. इसमें विज्ञापन, यात्रा व्यय, अन्य खर्च तथा उम्मीदवारों को किए गए भुगतान शामिल हैं. राष्ट्रीय दलों में भाजपा सबसे आगे रही और उसने 131.72 करोड़ रुपये एकत्र किए. क्षेत्रीय दलों में सपा ने सबसे ज्यादा 35.66 करोड़ रुपये एकत्र किए

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन