July 27, 2024
  • होम
  • अयोध्या जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, करेंगे रामलला का दर्शन

अयोध्या जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, करेंगे रामलला का दर्शन

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 26, 2023, 9:26 pm IST

अयोध्या/नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अयोध्या दौरे पर जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि राहुल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की टीम के सदस्य और भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक विजय महाजन ने एक हफ्ते पहले राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद से ही राहुल के अयोध्या आने को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

संतों ने राहुल को किया आमंत्रित

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के करीबी और भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक विजय महाजन कुछ दिनों पहले अयोध्या आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने रामलला के मुख्य पुजारी, हनुमानगढ़ी के संतों और कई अन्य लोगों से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस दौरान संतो ने राहुल गांधी को रामलला का दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया.

मुख्य पुजारी ने कहा- स्वागत है

उधर, रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि रामलला का दर्शन करना हर व्यक्ति का अधिकार है. अगर राहुल गांधी जी रामलला का दर्शन करने अयोध्या आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. बता दें कि अयोध्या के स्थीनाय नेता राहुल की अयोध्या यात्रा को लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं. हालांकि, एक युवा नेता ने बताया कि राहुल की टीम के सदस्यों ने गोपनीय रूप से संतों से मुलाकात की है.

राम मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार

बता दें कि अयोध्या में 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य की समय सीमा तय हो गई है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले निर्माण कार्य के लिए 100 दिनों का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही राम मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार हो गया है. राजस्थान के मकराना मार्बल से फर्श लगाए जाने के बाद अब एक साथ सभी दरवाजे लगाए जाने हैं. वहीं, मंदिर में परकोटे के मुख्य द्वार, यात्री सुविधा केंद्र और जन्मभूमि पथ को तैयार करने के लिए नवंबतर तक की समय सीमा तय की गई है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन