July 27, 2024
  • होम
  • Wrestler Protest: अनुराग ठाकुर के आवास पहुंचे बजरंग पूनिया

Wrestler Protest: अनुराग ठाकुर के आवास पहुंचे बजरंग पूनिया

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : June 7, 2023, 12:06 pm IST

Wrestler Protest, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के आमंत्रित करने के बाद आज पहलवान बजरंग पूनिया और किसान नेता राकेश टिकैत केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंच चुके है। बता दें, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी थी। अनुराग ठाकुर ने कहा था कि, सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। मैंने इसके इसके लिए पहलवानों को एक बार फिर आमंत्रित भी किया है।

आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी – अनुराग ठाकुर

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

नौकरियों पर वापस लौटे पहलवान

बता दें, सोमवार को सभी पहलवान अपनी रेलवे की नौकरियों पर वापस लौट गए हैं। इस पर शीर्ष पहलवानों ने बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि, हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गए हैं।

पहलवानों ने कहा कि, हमारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे ये नौकरी तो बहुत छोटी चीज है। अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो नौकरी को छोड़ने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे। नौकरी का डर मत दिखाइए। इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया ने देश के लोगों से किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने की अपील की थी और कहा था कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन