• होम
  • दुनिया
  • अचानक बदले यूनुस के सुर! कहा- भारत बहुत अच्छा है, जानें किस बात से घबराया है बांग्लादेश

अचानक बदले यूनुस के सुर! कहा- भारत बहुत अच्छा है, जानें किस बात से घबराया है बांग्लादेश

पिछले कुछ महीनों से भारत के खिलाफ आग उगल रहे यूनुस के सुर अचानक बदल गए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत से बांग्लादेश का रिश्ता काफी अच्छा है। इसके साथ ही यूनुस ने....

Mohammad Yunus-PM Modi
  • March 4, 2025 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद पड़ोसी देश बांग्लादेश के रिश्ते भारत के साथ तनावपूर्ण बने हुए हैं। बांग्लादेश की सत्ता पर काबिज अंतरिम सरकार के नेता लगातार भारत को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने हैरान करने वाला बयान दिया है।

पिछले कुछ महीनों से भारत के खिलाफ आग उगल रहे यूनुस के सुर अचानक बदल गए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत से बांग्लादेश का रिश्ता काफी अच्छा है। इसके साथ ही यूनुस ने भारत की काफी तारीफ की है। iTV नेटवर्क ने यूनुस के इस बयान पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद यूनुस ने भारत-बांग्लादेश के रिश्तों को ‘बहुत अच्छा’ बताया है… आपकी राय?

संबंध सुधारने की कोशिश- 24%
भारत का विकल्प नहीं- 44%
बरगला रहे हैं- 28%
कह नहीं सकते- 4%

पिछले साल हुआ था तख्तापलट

मालूम हो कि बांग्लादेश में पिछले साल आरक्षण के विरोध में एक देशव्यापी हिंसक आंदोलन हुआ था। यह आंदोलन अपने आखिरी वक्त में इतना ज्यादा उग्र हो गया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़कर भारत भागना पड़ा। हसीना अपनी बहन के साथ भारत के गाजियाबाद आ गई थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह नई दिल्ली में एक सेफ हाउस में रही हैं। उधर बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। यह सरकार फिलहाल देश की बागडोर संभाल रही है।

यह भी पढ़ें-

भारत ने मारी लात तो औकात में आया बांग्लादेश, भटकते फिर रहे यूनुस जप रहे मोदी का नाम, बोले- कोई ऑप्शन ही नहीं है