September 19, 2024
  • होम
  • यूनुस ने तो हद पार कर दी! भारत को धमकाया- हमें कुछ हुआ तो पश्चिम बंगाल नहीं रहेगा…

यूनुस ने तो हद पार कर दी! भारत को धमकाया- हमें कुछ हुआ तो पश्चिम बंगाल नहीं रहेगा…

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 11, 2024, 3:30 pm IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अब नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथ में अंतरिम सरकार की कमान है. इस दौरान देश में अल्पसंख्यकों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अलग-अलग हिस्सों से हिंदुओं पर हमले की खबरें आ रही हैं. इस बीच अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दे पाने में नाकाम यूनुस सरकार अब भारत को ही धमकी देने पर उतर आई है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि अगर बांग्लादेश में कुछ हुआ तो भारत का पश्चिम बंगाल इससे अछूता नहीं रहेगा.

यूनुस ने धमकी भरे अंदाज में ये कहा

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने के बाद एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर बांग्लादेश में अस्थिरता आती है तो भारत का उत्तर-पूर्व और पश्चिम बंगाल में इससे बहुत ज्यादा प्रभावित रहेगा. बता दें कि 84 साल के यूनुस को शेख हसीना का कट्टर आलोचक माना जाता है. यही वजह है कि जब हसीना पीएम पद छोड़कर देश से भागीं तो प्रदर्शनकारी छात्रों ने यूनुस से अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने की गुजारिश की, जिसे उन्होंंने स्वीकार भी कर लिया.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी

गौरतलब है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद हिंसक घटनाओं का दौर जारी है. इस दौरान हिंसक भीड़ बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों यानी हिंदुओं को भी निशाना बना रही है. बीते दिनों प्रसिद्ध गायक राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर को आग लगा दी गई. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में लोग गुस्से में हैं. लोगों ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-

Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन