नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना द्वारा इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद कट्टरपंथियों ने हिंदुओं पर जुल्म करना शुरू कर दिया। इस कड़ी में चुन-चुनकर हिंदुओं के घर, मंदिर जला दिए गए। महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई। डर से हजारों की संख्या में हिंदू पलायन करने लगे और भारत में घुसने की कोशिश की। वहीं राजधानी ढाका में लाखों की संख्या में हिंदुओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्हें चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे देश में बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
हिंदुओं के हुंकार से यूनुस सरकार बैकफुट पर आ गई और 24 घंटे के अंदर उन्हें बैठक के लिए बुलाया। आज यानी सोमवार को मोहम्मद यूनुस हिंदू छात्रों और संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। मोहम्मद यूनुस की सरकार का कहना है कि बैठक के दौरान हिंदू समुदाय की सुरक्षा और मौजूदा संकट को खत्म करने को लेकर चर्चा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में 52 जिलों में हिंदुओं पर हमले की 205 घटनाएं सामने आई है। इसके बाद ल्पसंख्यक संगठनो ने अंतरिम सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया।
अल्पसंख्यंकों के लिए फास्ट ट्रैक ट्राइब्यूनल का गठन हो।
अल्पसंख्यक सुरक्षा कानून लागू किया जाए।
हिंदू रिलीजन वेलफेयर ट्रस्ट फाउंडेशन बनाया जाए।
पाली एजुकेशन बोल्ड मॉडर्न बनाया जाये।
दुर्गा पूजा के दौरान 5 दिनों का अवकाश हो।
अल्पसंख्यक मंत्रालय का गठन किया जाये।
हद में आया मालदीव! मुइज्जू ने ‘इंडिया पॉलिसी‘ में यूटर्न कर चीन को चौंकाया
बचा लो मुझे…शेख हसीना ने रोते हुए PM नहीं ‘काका बाबू’ को किया फ़ोन, अटैक करने वाली थी इंडियन आर्मी!