बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के सुर में अचानक से बदलाव देखा जा रहा है। कल तक भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मोहम्मद यूनुस अब अपनी मज़बूरी गाथा सुना रहे हैं।
नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के सुर में अचानक से बदलाव देखा जा रहा है। कल तक भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मोहम्मद यूनुस अब अपनी मज़बूरी गाथा सुना रहे हैं। भारत ने जैसे ही शिकंजा कसना शुरू किया तो बांग्लादेश हद में आ गया है। मोहम्मद यूनुस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि बांग्लादेश के पास भारत से अच्छे संबंध रखने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है। दोनों देश एक दूसरे पर निर्भर हैं।
इस दौरान मोहम्मद यूनुस ने ये भी कहा कि कुछ दुष्प्रचार की वजह से दोनों देशों के बीच संघर्ष जरूर पैदा हुआ है। अपने इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश भारत के साथ अपने संबंध में सुधार चाहता है। साथ में ग़लतफ़हमी दूर करना चाहता है। मोहम्मद यूनुस का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब एक महीने बाद पीएम मोदी और उनकी मुलाकात होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि 3-4 अप्रैल को थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच द्विपक्षीय बैठक हो सकती है।
इंटरव्यू के दौरान यूनुस ने भारत-बांग्लादेश के रिश्तों को बहुत अच्छा बताया। कहा कि दोनों देशों के बीच कोई गिरावट नहीं हुई है। हमारे रिश्ते हमेशा अच्छे रहेंगे। वे अभी भी अच्छे हैं और भविष्य में भी अच्छे बने रहेंगे। हम बहुत करीबी हैं। ऐतिहासिक, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से इतने जुड़े हुए हैं कि कभी अलग नहीं हो सकते। दुष्प्रचार के कारण कुछ संघर्ष जरूर हुए हैं लेकिन उसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
लड़की को अपने भाई के साथ बनाने पड़े शारीरिक संबंध, फिर दो और लड़कों ने बाइक पर बिठाकर किया गैंगरेप
हिमानी की हत्या के बाद भी नहीं रुका सचिन, लाश के साथ करने लगा ये काम, घटना का Video दिल दहला लेगा