इस्लामिक देश ईरान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई। एक महिला हिजाब कानून और सख्त नियमों से परेशान होकर नग्न अवस्था में रोड़ पर घूमने लगी। इस वीडियो में महिला शर्मनाक हरकत कर रही है।
नई दिल्ली। ईरान में महिलाओं पर जुल्म इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब उनको अपनी इज्जत की भी परवाह नहीं है। इस्लामिक देश ईरान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई। एक महिला हिजाब कानून और सख्त नियमों से परेशान होकर नग्न अवस्था में रोड़ पर घूमने लगी। इस वीडियो में महिला जिस तरह की हरकत करती नजर आ रही है, वो शर्मनाक है। उसकी हरकत देखकर पुलिस भी शर्मिंदा हो गई।
उसने नेशनल हाईवे पर चलती सड़कों के बीच सरेआम अपने सारे कपड़े उतार दिए और पूरी तरह नग्न अवस्था में पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गई। वो गाड़ी के विंडशील्ड पर खड़ी हो गई और आगे की तरफ पैर फैलाकर बैठ गई। महिला की हरकत देखकर पुलिसकर्मी भी उससे कुछ नहीं कह पाए और न ही उसे पकड़ पाए। वहीं, लोगों ने महिला की उस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उस महिला के सिर पर खून सवार था, इसलिए उसे कोई भी काबू नहीं कर पा रहा था।
🇮🇷 BREAKING: In Iran, a woman strips naked and climbs onto a police car in a protest against the current Islamic government.pic.twitter.com/9dko7uLayZ
— TacticalEdge (@EdgeE50124) February 5, 2025
वीडियो के मुताबिक, जब महिला बोनट पर चढ़कर बिना कपड़ों के खड़ी हो जाती है, तो पुलिस के जवान हिचकिचाते हुए इधर-उधर घूमने लगते हैं। वे महिला सशस्त्र बल को बुलाते हैं और उन्हें महिला को नियंत्रित करने के लिए कहते हैं, लेकिन महिला उन पर चिल्लाने लगती है। पुलिस ने किसी तरह महिला को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर नियंत्रित किया और उसे कपड़े पहनाकर थाने ले गई।
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ईरानी सांसद ने ‘पवित्रता और हिजाब’ नाम का कानून पारित किया था। महिलाएं इस कानून का विरोध कर रही हैं, क्योंकि इसमें हाथ, पैर या बालों का इस्तेमाल करके विरोध करने वाली महिलाओं और लड़कियों को कड़ी सजा देने का प्रावधान था। विरोध और हंगामे को देखते हुए ईरानी सरकार झुक गई और कानून के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी। ईरान सरकार ने इसके पीछे तर्क दिया कि कानून में सुधार की जरूरत है। बदलाव करने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा। महिलाओं के अलावा एमनेस्टी इंटरनेशनल और कई वैश्विक संगठनों ने ईरान के हिजाब कानून की निंदा की थी।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की ये गलती सिसोदिया-आतिशी सबको ले डूबी, जानें दिल्ली में AAP के बुरी तरह हारने की वजह