Home > विदेश > दुनिया में जल्द छिड़ने वाली है Tariff War! ट्रंप ने कर ली है पूरी तैयारी…12 मुल्कों पर गिरेगी टैरिफ की गाज, कैसे बचाएंगा खुद को भारत?

दुनिया में जल्द छिड़ने वाली है Tariff War! ट्रंप ने कर ली है पूरी तैयारी…12 मुल्कों पर गिरेगी टैरिफ की गाज, कैसे बचाएंगा खुद को भारत?

Trump Tariff letters To 12 Countries : ऐसा लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप फिर से टैरिफ युद्ध शुरू करने की योजना बना रहे हैं। शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को ट्रंप ने जानकारी दी कि उन्होंने व्यापार संबंधी पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।

Published By: Shubahm Srivastava
Last Updated: July 5, 2025 20:29:03 IST

Trump Tariff letters To 12 Countries : ऐसा लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप फिर से टैरिफ युद्ध शुरू करने की योजना बना रहे हैं। शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को ट्रंप ने जानकारी दी कि उन्होंने व्यापार संबंधी पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिन्हें टैरिफ रोकने के लिए उनके द्वारा दी गई समयसीमा समाप्त होने से पहले संबंधित देशों को भेज दिया जाएगा। 

एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, मैंने कुछ पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं और उनकी संख्या करीब 12 है और उन्हें सोमवार (7 जुलाई, 2025) को भेजा जाएगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि वे 12 व्यापार पत्र किस देश को भेजे जाएंगे, इसकी घोषणा उसी दिन की जाएगी।

चीन-यूके के साथ हुई डील 

ट्रंप ने आगे कहा कि सभी देशों को नोटिस भेजना 15 अलग-अलग मुद्दों पर बैठकर काम करने से कहीं ज़्यादा आसान है। उन्होंने कहा, हमने ब्रिटेन के साथ ऐसा किया और यह दोनों पक्षों के लिए बहुत अच्छा रहा। इसके अलावा, हमने चीन के साथ भी ऐसा ही किया और मुझे लगता है कि यह दोनों पक्षों के लिए बहुत अच्छा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि एक पत्र भेजना बहुत आसान है, जिसमें लिखा हो, ‘सुनो, हम जानते हैं कि हम कुछ देशों के साथ घाटे में चल रहे हैं और कुछ देशों के साथ मुनाफ़ा भी कमा रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है और अगर आपको अमेरिका के साथ व्यापार करना है, तो आपको यह टैरिफ़ देना होगा।

ट्रंप के फैसले से कई देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर

जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आने वाले दिनों में अमेरिका की ओर से ताइवान से लेकर यूरोपीय संघ तक पर भारी टैरिफ लगाए जाएंगे। गुरुवार यानी 3 जुलाई को ट्रंप ने कहा था कि टैरिफ की रेंज 10 फीसदी से लेकर 70 फीसदी तक होगी। ट्रंप के इस कदम से दुनिया के दर्जनों देशों की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा।

भारत के साथ ट्रेड पर कैसा पड़ेगा असर?

टैरिफ को लेकर एक भारतीय टीम अमेरिका गई थी, जो अब वापस आ गई है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो और कृषि को लेकर दोनों देशों के बीच अभी भी मामला फंसा हुआ है। लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों देश एक मिनी डील पर पहुंच सकते हैं। कुछ सेक्टर को छोड़कर बाकी सेक्टर पर टैरिफ को लेकर डील पूरी हो सकती है।

हाफिज सईद और मसूद अजहर का होगा प्रत्यर्पण! PAK के इस नेता ने दिया भारत को अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, अब क्या करेंगी मोदी सरकार?

चुनाव जीते तो अफगानिस्तान की तर्ज पर लागू होगा शरिया कानून… भारत के पड़ोस में होने वाला है बड़ा बदलाव, जमात के बयान से मचा हड़कंप

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? रोजाना बासी रोटी खाने से क्या होता है? रोजाना बस 1 अनार और मिलेंगे लाखों फायदे रोज कॉफी पीने से क्या होता है?