Missing B-2 Bomber: अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत ईरान पर बंकर बस्टर बमों से हमला किया था, अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मिशन के दौरान एक अमेरिकी बॉम्बर लापता हो गया। सवाल ये है कि ईरान पर बमबारी करने निकला बॉम्बर कहां गायब हो गया, क्या ईरान अपने एयर डिफेंस से किसी बॉम्बर को मार गिराने में सफल रहा और इसीलिए वो बार-बार अमेरिका को चुनौती दे रहा है और परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का ऐलान कर रहा है।
इस बीच एक अमेरिकी बॉम्बर को एक एयरपोर्ट पर देखा गया है, इसलिए ये भी कहा जा रहा है कि अमेरिकी विमान सुरक्षित है। यहां सवाल यह है कि क्या ईरान इतना ताकतवर है कि उसने B-2 बॉम्बर को भी मार गिराया है? हालांकि सच्चाई कोई नहीं जानता, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि B-2 बॉम्बर लापता है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमेरिका का ये सीक्रेट मिशन किसी बड़े नुकसान की वजह बन गया है।
संदेह के दायरे में रिपोर्ट
अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस ऑपरेशन के लिए उड़ान भरने वाला b-2 बॉम्बर वापस बेस पर नहीं लौटा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक अमेरिकी बॉम्बर लापता हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान पर हमला करने के लिए दो ग्रुप बनाए गए थे, एक ग्रुप का काम ईरान को धोखा देना था और दूसरे का काम ईरान पर हमला करना था।
अब दावा किया जा रहा है कि इन दो बमवर्षकों के ग्रुप में से एक वापस नहीं लौटा है। रडार के साथ स्टील्थ तकनीक वाले बी-2 बमवर्षक को ट्रैक करना बहुत मुश्किल है। इसलिए ऐसे विमानों को एयर डिफेंस से मार गिराया नहीं जा सकता। फिर सवाल यह है कि बमवर्षक कहां गया? विशेषज्ञों के मुताबिक बी-2 बमवर्षक का रेडियो बंद हो सकता है, इसलिए बी-2 बमवर्षक की लोकेशन नहीं मिल सकती। विशेषज्ञों को शक है कि अमेरिका किसी गुप्त जगह पर बमवर्षक तैनात कर सकता है।
रिपोर्ट पर अमेरिका ने क्या कहा?
इस मीडिया रिपोर्ट को लेकर अमेरिका की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है। लेकिन इस बी-2 बमवर्षक से जुड़ी एक तस्वीर और खबर आई है, होनोलुलु से बी-2 बमवर्षक का एक वीडियो पूर्व पायलट डेविड मार्टिन ने पोस्ट किया है। इसमें बी-2 बमवर्षक टैक्सीवे से बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी बमवर्षक ने इमरजेंसी लैंडिंग की थी।
अब सवाल यह है कि क्या यह वही बॉम्बर है जिसके लापता होने की बात कही जा रही है। अमेरिका के बी-2 बॉम्बर को ट्रैक करना बेहद मुश्किल है और इसका हर ऑपरेशन बेहद गुप्त रहता है। जिसके कारण यह सवाल एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है।