Home > विदेश > दावा! लापता हुआ अमेरिका का घातक B-2 बॉम्बर, आखिर किसने रची साजिश? कहीं ईरान…

दावा! लापता हुआ अमेरिका का घातक B-2 बॉम्बर, आखिर किसने रची साजिश? कहीं ईरान…

Missing B-2 Bomber: मेरिका ने ईरान पर बंकर बस्टर बमों से हमला किया था, इस मिशन को ऑपरेशन मिडनाइट हैमर नाम दिया गया था। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मिशन के दौरान एक अमेरिकी बॉम्बर लापता हो गया। सवाल ये है कि ईरान पर बमबारी करने निकला बॉम्बर कहां गायब हो गया?

Published By: Deepak Vikal
Last Updated: July 1, 2025 22:26:19 IST

Missing B-2 Bomber: अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत ईरान पर बंकर बस्टर बमों से हमला किया था, अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मिशन के दौरान एक अमेरिकी बॉम्बर लापता हो गया। सवाल ये है कि ईरान पर बमबारी करने निकला बॉम्बर कहां गायब हो गया, क्या ईरान अपने एयर डिफेंस से किसी बॉम्बर को मार गिराने में सफल रहा और इसीलिए वो बार-बार अमेरिका को चुनौती दे रहा है और परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का ऐलान कर रहा है।

इस बीच एक अमेरिकी बॉम्बर को एक एयरपोर्ट पर देखा गया है, इसलिए ये भी कहा जा रहा है कि अमेरिकी विमान सुरक्षित है। यहां सवाल यह है कि क्या ईरान इतना ताकतवर है कि उसने B-2 बॉम्बर को भी मार गिराया है? हालांकि सच्चाई कोई नहीं जानता, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि B-2 बॉम्बर लापता है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमेरिका का ये सीक्रेट मिशन किसी बड़े नुकसान की वजह बन गया है।

संदेह के दायरे में रिपोर्ट 

अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस ऑपरेशन के लिए उड़ान भरने वाला b-2 बॉम्बर वापस बेस पर नहीं लौटा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक अमेरिकी बॉम्बर लापता हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान पर हमला करने के लिए दो ग्रुप बनाए गए थे, एक ग्रुप का काम ईरान को धोखा देना था और दूसरे का काम ईरान पर हमला करना था।

अब दावा किया जा रहा है कि इन दो बमवर्षकों के ग्रुप में से एक वापस नहीं लौटा है। रडार के साथ स्टील्थ तकनीक वाले बी-2 बमवर्षक को ट्रैक करना बहुत मुश्किल है। इसलिए ऐसे विमानों को एयर डिफेंस से मार गिराया नहीं जा सकता। फिर सवाल यह है कि बमवर्षक कहां गया? विशेषज्ञों के मुताबिक बी-2 बमवर्षक का रेडियो बंद हो सकता है, इसलिए बी-2 बमवर्षक की लोकेशन नहीं मिल सकती। विशेषज्ञों को शक है कि अमेरिका किसी गुप्त जगह पर बमवर्षक तैनात कर सकता है।

रिपोर्ट पर अमेरिका ने क्या कहा?

इस मीडिया रिपोर्ट को लेकर अमेरिका की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है। लेकिन इस बी-2 बमवर्षक से जुड़ी एक तस्वीर और खबर आई है, होनोलुलु से बी-2 बमवर्षक का एक वीडियो पूर्व पायलट डेविड मार्टिन ने पोस्ट किया है। इसमें बी-2 बमवर्षक टैक्सीवे से बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी बमवर्षक ने इमरजेंसी लैंडिंग की थी।

उन्हें दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा… अमेरिका से बाहर निकाले जाएंगे एलन मस्क? Trump ने दे डाली चेतावनी!

अब सवाल यह है कि क्या यह वही बॉम्बर है जिसके लापता होने की बात कही जा रही है। अमेरिका के बी-2 बॉम्बर को ट्रैक करना बेहद मुश्किल है और इसका हर ऑपरेशन बेहद गुप्त रहता है। जिसके कारण यह सवाल एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है।

अब आतंकी पाकिस्तान संभालेगा इस ‘सुरक्षा परिषद’ की डोर! UNSC का नया अध्यक्ष बना Pak, भारत को कितना खतरा?

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
बकरी का दूध पीने से शरीर को मिलते है हजारों फायदे,जाने? Sperm Count आखिर क्यों कम होते जा रहा है? गलती से भी खीरे के साथ ना खाएं ये 5 चीजें,पड़ सकता है भारी ऐसे बनाएं बादाम शेक झटपट हो जाएगा तैयार रोजाना दूध में भिगोकर खा लें ये 1 ड्राई फ्रूट, हड्डियां हो जाएंगी मजबूत