नई दिल्ली। रूस यूक्रेन वॉर खत्म करने को लेकर मंगलवार को सऊदी अरब में अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद यूक्रेन ने अमेरिका के 30 दिनों का युद्धविराम प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसकी पुष्टि की है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यह प्रस्ताव एक सकारात्मक कदम है। इसे स्वीकार करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है। अब यह अमेरिका के ऊपर है कि वह रूस को इसके लिए राजी करे। जैसे ही मॉस्को की तरफ से सहमति दी जाएगी, युद्धविराम तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा।
बता दें कि मंगलवार, 11 मार्च को सऊदी अरब के जेद्दाह में यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज ने यूक्रेन से कई समझौते के प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा की। हालांकि कब्जे वाले एरिया के मुद्दे पर यूक्रेनी अधिकारी किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं हुए। दरअसल रूस पूर्वी यूक्रेन के 4 बड़े क्षेत्रों
डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन, और जापोरीजिया पर पूर्ण नियंत्रण चाहता है। पुतिन पहले ही यूक्रेन के 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर चुका है।