Turkey Syria Earthquake: भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 34 हजार के पार

नई दिल्ली। तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हजार हो चुकी हैं। आगे भी यह आंकड़ा बढ़ सकता है। 6 फरवरी को आए भूकंप से करोड़ों की आबादी इस समय अस्त-व्यस्त हो गई है। लगातार बढ़ते मौत के आंकड़े पूरी दुनिया को डरा रहे हैं।

दूसरी ओर भूकंप पीड़ित देश तुर्की की ओर दुनिया भर के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है इसमें भारत का नाम भी शामिल है जो ऑपरेशन दोस्त के तहत अब तक कई सहायता सामग्री भेज चुका है। भूकंप से मची तबाही से निपटने के लिए इस समय तुर्की हर संभव कोशिश कर रहा है। देश में इस समय बड़े स्तर पर पलायन भी देखने को मिल रहा है। स्थिति को देखते हुए तुर्किश एयरलाइंस अपने नागरिकों को फ्री हवाई यात्रा की टिकट भी दे रही हैं।

1.5 करोड़ की आबादी प्रभावित

आंकड़ों के अनुसार इस भूकंप से अबतक 1.5 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 6 हजार से अधिक इमारतों को इन झटकों से नुकसान पहुंचा है। देश का यातायात बुरी तरह से ठप्प हो गया है जहां तुर्की के तीन बड़े एयरपोर्ट बर्बाद हो चुके हैं। रनवे पर गहरी दरारें पड़ चुकी है जिस कारण प्लेन की लैंडिंग करवाना मुश्किल नहीं असंभव है। तुर्की में आए इस भूकंप के बाद दुनिया भर के 84 देश उसकी मदद के लिए आगे आए हैं। भारत ने भी NDRF की कई टीमों को मदद के लिए भेजा हैं।

Latest news