पाकिस्तान में टीटीपी के आतंक को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...
नई दिल्ली। पाकिस्तान की सेना तालिबान के आगे टिक नहीं पाएगी और वो बहुत जल्द सरेंडर कर देगी, जिसके बाद पाकिस्तान के टुकड़े हो जाएंगे। जी हां, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी का आतंक पाकिस्तान की सेना में भी देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक सेना में डर का माहौल है। टीटीपी की क्रूरता से डरे कई पाकिस्तानी सैनिकों ने फौज छोड़ दी है। वो इस्तीफा देकर अपने घर भाग गए हैं।
इस बीच पाकिस्तान में टीटीपी के आतंक को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 79%
नहीं- 19%
कह नहीं सकते- 2%
ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पर क़ब्ज़ा- 24%
पाक सेना को नेस्तनाबूद करना- 26%
शहबाज सरकार को उखाड़ फेंकना- 40%
कह नहीं सकते- 10%
खूंखार आतंकी संगठन- 51%
हक मांग रहे लड़ाके- 20%
बदला ले रहे लड़ाके- 18%
कह नहीं सकते- 11%