Pakistan:इजरायल और अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु केंद्रों पर बम गिराए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कि पाकिस्तान से एक और भयावह खबर आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा आयोग पीएईसी के कर्मचारियों का अपहरण कर लिया गया है। सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 4 कर्मचारी अपनी रिहाई की अपील करते नजर आए। वीडियो में ये कर्मचारी यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें टीटीपी से सुरक्षित बचाया जाए।
पाकिस्तान में वायरल हुए इस वीडियो में परमाणु ऊर्जा आयोग के जो कर्मचारी नजर आ रहे हैं, उन्हें इस साल की शुरुआत में उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान से अगवा किया गया था। वीडियो में बंधक कर्मचारियों ने सरकार से अपहरणकर्ताओं की सभी मांगें मानने की अपील की है। हाफिज बशीर अहमद भी बंदियों में शामिल हैं, जिन्होंने अधिकारियों से उनकी रिहाई के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है।
17 कर्मचारियों का हुआ था अपहरण
परमाणु ऊर्जा आयोग के 17 कर्मचारियों का जनवरी में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले से अपहरण कर लिया गया था। इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब ये सभी कर्मचारी परमाणु ऊर्जा खनन परियोजना की ओर जा रहे थे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस अपहरण की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद एक वीडियो भी जारी किया गया था, जिसमें बंधक बनाए गए पाकिस्तानी अधिकारी आतंकियों की मांगें पूरी करने की अपील करते नजर आए थे।
आठ बंधकों को छुड़ाया गया, एक की मौत
बंधकों के बदले टीटीपी आतंकी जेल में बंद कैदियों को रिहा करना चाहते हैं, हालांकि अब तक पाकिस्तान की ओर से 8 कर्मचारियों को रिहा किया जा चुका है, जबकि तीन को टीटीपी ने खुद रिहा किया था। लक्की मरवात के जरीफवाल इलाके में एक कर्मचारी मृत पाया गया था। इसके बाद रविवार को टीटीपी ने एक और बंधक को उसके परिवार को सौंप दिया। हालांकि चार कर्मचारी अभी भी कैद में हैं।