भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखी गई। इसका कारण टैरिफ को लेकर अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच समझौता होने को संकेत को माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि भारत पर टैरिफ लगाने के प्लान पर अमेरिका फिर से विचार करेगा।
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखी गई। इसका कारण टैरिफ को लेकर अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच समझौता होने को संकेत को माना जा रहा है। CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटनिक ने ये संकेत दिया है कि ट्रंप टैरिफ में राहत दे सकते हैं। खासकर कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद है।
ऐसे कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ कम कर सकते हैं। या फिर कुछ मैक्सिको और कनाडा से मंगाए जाने वाले कुछ प्रोडक्ट्स को टैरिफ के दायरे से बाहर किया जा सकता है। ये भी कहा जा रहा है कि भारत पर भी टैरिफ लगाने के प्लान पर अमेरिका फिर से विचार करेगा। दरअसल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अभी अमेरिका में ही हैं। वो अमेरिका से टैरिफ को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इधर चीन ने ट्रंप द्वारा बार-बार टैरिफ लगाने के बाद कहा है कि युद्ध करने का मन हो तो तैयार हो जाओ।
कनाडा और मैक्सिको ने भी साफ कह दिया है कि वो अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं। इन सभी बातों से यहीं लग रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर अब बैकफुट पर आ गए हैं। अमेरिका भले ही सुपर पॉवर हो लेकिन उसके सामने कोई देश डर नहीं रहा। ट्रंप ने आते ही कई देशों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया तो पलटवार करते हुए अन्य देशों ने भी टैक्स लगाने की घोषणा कर दी।
ट्रंप ने ऊर्जा आयात को छोड़कर कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके जवाब में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगा दिया। ट्रूडो ने अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 25 फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज लगाने का ऐलान किया है। ट्रूडो ने ट्रंप पर आरोप लगाया है कि वो कनाडा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना चाहते हैं। कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डग फोर्ड ने तो अमेरिका को धमकी दे दी है कि वो उनका बत्ती गुल कर देंगे। दरअसल अमेरिका के तीन राज्यों मिनिसोटा, मिशिगन और न्यूयॉर्क के करीब 15 लाख घरों में बिजली की सप्लाई ओंटारियो प्रांत से होती है।