• होम
  • दुनिया
  • ट्रंप ने शुरू किया ‘वॉर’, कनाडा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, चीन ने कहा अमेरिका की हेकड़ी निकाल देंगे!

ट्रंप ने शुरू किया ‘वॉर’, कनाडा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, चीन ने कहा अमेरिका की हेकड़ी निकाल देंगे!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आक्रामक व्यवहार दुनिया को ट्रेड और टैरिफ वॉर के दलदल में धकेल रहा है. कनाडा और मेक्सिको से आयात पर उन्होंने जो 25 फ़ीसद टैरिफ़ लगाया था वह लागू हो गया. चीन भी टैरिफ वॉर की जद में है लिहाजा जवाबी कार्रवाई के तहत इन देशों ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ ठोक दिया है. कनाडा में कई अमेरिकी सामान को दुकानों से हटाया जा रहा है.

tariff & trade war_ trump, trudeau jinping & Claudia Sheinbaum
inkhbar News
  • March 5, 2025 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आक्रामक व्यवहार दुनिया को ट्रेड और टैरिफ वॉर के दलदल में धकेल रहा है. कनाडा और मेक्सिको से आयात पर उन्होंने जो 25 फ़ीसद टैरिफ़ लगाया था वह लागू हो गया है. चीन के ख़िलाफ़ भी 10 फ़ीसदी लेवी शुरू हो गया है. इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा है कि अब कनाडा और मेक्सिको के पास वार्ता के लिए कोई अवसर नहीं है. जवाबी कार्रवाई के तहत कनाडा ने भी अमेरिकी सामानों पर 25 फीसद टैरिफ ठोक दिया है जबकि मैक्सिको ने भी जल्दी ही जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की है.
चीन ने तो अमेरिका को खुली धमकी दी है कि अगर अमेरिका जंग चाहता है, चाहे वह टैरिफ-व्यापार हो या कोई कुछ और हम लड़ने के लिए तैयार हैं. आखिरी दम तक लड़ेंगे.

ट्रंप के द्वारा छेड़े गये ट्रेड एंड टैरिफ़ वार का असर अमेरिकी शेयर बाजार में साफ दिख रहा है. मंगलवार को अमेरिका का शेयर बाज़ार गिरावट के साथ खुला है और अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में क़रीब 1 फ़ीसद की गिरावट होने की खबर है. ट्रंप के इन फैसलों से पूरी दुनिया में उथल-पुथल है और भारत भी उसकी जद में आ सकता है.

ट्रंप संसद में बोलेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल का यह उनका पहला संबोधन होगा. माना जा रहा है कि इस दौरान ट्रंप टैरिफ वॉर और यूक्रेन विवाद पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी अपने रुख को थोड़ा नरम किया है और ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ हुई झड़प को लेकर अफसोस जताया है लेकिन उससे पहले ही दुनिया में हड़कंप मच गया है. ट्रंप ने आते ही जो टैरिफ वार छेड़ा था उस पर कनाडा और चीन ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.


कनाडा के स्टोर से अमेरिकी शराब हटाई गई

जानकारी के मुताबिक कनाडा ने जवाबी कार्रवाई तहत अमेरिका से अपने देश में आयात होने वाले कई सामानों ऑरेंज जूस, वाइन, स्प्रिट्स, बियर और कॉफ़ी पर 25 परसेंट टैरिफ़ की है और उसे लागू भी कर दिया है. ओंटारियो, क्यूबेक, ब्रिटिश कोलंबिया, मैनिटोबा और नोवा स्कोटिया जैसे प्रांतों ने अपने सरकारी स्टोर्स से अमेरिकी शराब को हटाने का निर्देश दिया है।

Trade & Tariff War: America Vs Canada

Trade & Tariff War: America Vs Canada

मंगलवार को LCBO की वेबसाइट पर अमेरिकी टैरिफ के जवाब में अमेरिकी उत्पादों को हटाने की जानकारी दी गई है. इसी तरह मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा है कि बढ़े हुए टैरिफ़ को लागू करने के लिए यूएस के पास कोई ठोस तर्क नहीं है. मैक्सिको ने भी जवाबी टैरिफ लगाने की बात की है. ड्रैगन यानी चीन ने और आक्रामक रुख अख्तियार किया है और  10 मार्च से अमेरिका से आयात होने वाले कई सामानों पर 10-15 फीसद टैक्स लगाने की बात कही है. चीन कई अमेरिकी उत्पादों का बड़ा आयातक है.

 

ड्रैगन ने दी खुली धमकी

अमेरिकी कार्रवाई से चीन काफी गुस्से में है और उसने दो टूक कहा है कि अगर अमेरिका जंग चाहता है, चाहे वह टैरिफ, व्यापार या किसी दूसरे प्रकार का हो हम लड़ने के लिए तैयार हैं. चीन ने आरोप लगाया कि वह फेंटानाइल जैसे मादक पदार्थ को बहाना बनाकर चीनी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ा रहा है. न्यूयार्क टाइम्स द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि अमेरिका खुद अपनी फेंटानाइल समस्या के लिए जिम्मेदार है, गलत तरीके से वह इसके लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा रहा है.

साथ में यह दावा भी किया कि चीन ने मानवता और सद्भावना के तहत अमेरिका की पूरी मदद करने की पूरी कोशिश की, इसके बावजूद यूए ने चीन पर दबाव बनाने की नीति अपनाई. अमेरिका का यह रवैया सही नहीं है और इससे दोनों देशों के बीच मादक पदार्थों पर सहयोग कमजोर होगा. अमेरिका टैरिफ व व्यापार युद्ध चाहता है, तो चीन भी पूरी तरह से तैयार है और आखिर तक मुकाबला करेगा. हम किसी दबाव में आने वाले नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-

ट्रम्प ने दोस्ती को व्यापर से रखा अलग, कर दिया भारत के खिलाफ ऐलान, रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से शुरू

यूक्रेन विवाद और टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप आज करेंगे बड़ा ऐलान, दुनिया भर की नजर इस वक्त अमेरिका पर