मेरिकी अदालत ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे अहम फैसले को बड़ा झटका दिया है। सिएटल के एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप के "सिटिजनशिप ऑर्डर" पर रोक लगा दी है, जिसमें ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में स्वतः जन्मसिद्ध नागरिकता के अधिकार को कम करने वाला कार्यकारी आदेश जारी किया था। अब सवाल यह है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के संविधान को नजअंदाज कर मनमानी और तानाशाही भरे फैसले ले रहे हैं ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...
नई दिल्ली : अमेरिकी अदालत ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे अहम फैसले को बड़ा झटका दिया है। सिएटल के एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप के “सिटिजनशिप ऑर्डर” पर रोक लगा दी है, जिसमें ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में स्वतः जन्मसिद्ध नागरिकता के अधिकार को कम करने वाला कार्यकारी आदेश जारी किया था। इसका मतलब था कि अप्रवासियों के बच्चे अब अमेरिका में पैदा होने पर नागरिकता नहीं पा सकेंगे लेकिन अदालत ने इस कानून पर रोक लगा दी और इस फैसले को “स्पष्ट रूप से असंवैधानिक” करार दिया। अब सवाल यह है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के संविधान को नजअंदाज कर मनमानी और तानाशाही भरे फैसले ले रहे हैं ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1 अमेरिका में जन्म से बच्चों को मिलने वाली नागरिकता का प्रावधान खत्म करने के ट्रंप के ऑर्डर पर कोर्ट ने रोक लगा दी है.. आपकी राय ?
कोर्ट की रोक सही 60.00%
कोर्ट की रोक गलत 20.00%
मनमानी भरा फैसला 18.00%
कह नहीं सकते 02.00%
2 वैध दस्तावेजों के साथ अमेरिका में रहने वालों के खिलाफ ट्रंप के इस आदेश को आप असंवैधानिक मानते हैं ?
हां 69.00%
नहीं 30.00%
कह नहीं सकते 01.00%
4 क्या डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के संविधान को नजअंदाज कर मनमानी और तानाशाही भरे फैसले ले रहे हैं ?
हां 65.00%
नहीं 33.00%
कह नहीं सकते 01.00%
4 अमेरिका की सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी राष्ट्रपति का कार्यकाल 3 बार करने की तैयारी में है.. ट्रंप को फायदे के लिए ये किया जा रहा है ?
हां 66.00%
नहीं 14.00%
कह नहीं सकते 20.00%
यह भी पढ़ें :-
इस आदमी ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, ब्रिटेन थर्राया… सिर पर रखली हाथ
अक्षय कुमार ने डबल कीमत पर बेचा मुंबई का अपार्टमेंट, स्काई फोर्स को मिला अच्छा रिस्पॉन्स