बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA ) द्वारा ट्रेन हाईजैक करने के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा है. पाकिस्तानी आर्मी ने कार्रवाई कर बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन यह कदम उल्टा पड़ गया और उसके 20 सैनिक मारे गये हैं.
बीएलए द्वारा ट्रेन हाईजैक करने के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल है. पाकिस्तानी आर्मी ने कार्रवाई कर बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन उसे अपने कदम पीछे हटाने पड़े हैं. खबर है कि 20 सैनिक मारे गये है और अब सेना हेलीकॉप्टर व ड्रोन से हमलों को अंजाम दे रही है. बीएलए ने पाकिस्तान सेना को अंतिम चेतावनी जारी की है जिसमें कहा गया है कि अगर हवाई बमबारी को सेना ने तुरंत नहीं रोका तो अगले एक घंटे में सभी 100 से अधिक बंधकों को मार दिया जाएगा.
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने आज वो किया जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था. बेशक यकीन न हो लेकिन यह हकीकत है कि बीएलए ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया है और 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि ट्रेन के 9 कोच में 450 से अधिक यात्री सवार हैं. फिलहाल ट्रेन क्वेटा से करीब 125 किमी दूर बोलन स्टेशन के पास खड़ी है.ट्रेन पर आतंकियों की गोलीबारी से लोको पायलट घायल हो गया है और पाकिस्तानी सेना के 20 जवान मारे गये हैं.
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ट्रेन हाईजैक करने के बाद एक बयान जारी कर बताया है कि ट्रेन को कैसे हाईजैक किया. इस बयान में बलूच आर्मी ने कहा है कि हमने धादर, माशकाफ और बोलान में पूरे ऑपरेशन को प्लान किया. सबसे पहले रेलवे ट्रैक को उड़ाया, इसके बाद जाफर एक्सप्रेस को मजबूरी में रुकना पड़ा. इसके बाद हमारे लड़ाकों ने ट्रेन की सुरक्षा कर रहे पुलिस वालों और पाकिस्तानी सेना से सैनिकों को पीटकर बंधक बना लिया और उसके बाद ट्रेन पर कब्जा कर लिया.
बीएलए का मानना है कि बलूचस्तिान एक अलग देश है और पाकिस्तान ने उसे जबरन मिला लिया है. बलूचिस्तान का सब कुछ अलग है, उन पर अत्याचार किया जाता है. बलूच लिबरेशन आर्मी एक अलगाववादी संगठन है, इनका मानना है कि पाकिस्तान ने जबरदस्ती उन्हें अपने देश में शामिल किया हुआ है. बलूचिस्तान को एक अलग मुल्क होना चाहिए. पाकिस्तान की आर्मी और उनकी सरकार बलूच लोगों को दोएम दर्जे का नागरिक मानती है. वे हरहाल में अपना हक लेकर रहेंगे.
यह भी पढ़ें-
ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच आर्मी ने पाकिस्तान सरकार से ये क्या मांग लिया, शहबाज के उड़े होश!