पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव चरम पर है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि दुनिया एक और युद्ध झेलने की स्थिति में नहीं है इसलिए दोनों देश संयम से काम लें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीनों सेना केप्रमुखों और सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ बैठकें कर रहे हैं. भारत के वॉटर स्ट्राइक से पाकिस्तान परेशान है. इसी बीच पाकिस्तान साइबर फोर्स ने दावा किया है कि इंडियन मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (MP-IDSA) के संवेदनशील डेटा तक पहुंच बना ली है. सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल का सफर खत्म हो गया है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत के तेवर तीखे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. मोदी सरकार पर तत्काल बड़ी कार्रवाई करने का दबाव है. केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए लगातार मशक्कत कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले के बाद लगातार सेनाध्यक्षों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की. इसके तुरंत बाद पीएम ने गृह सचिव को भी तलब किया.
पाकिस्तान साइबर फोर्स ने दावा किया है कि इंडियन मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (MP-IDSA) को हैक कर लिया है. साइबर अटैकर्स ने रक्षा कर्मियों से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी, लॉगिन क्रेडेंशियल्स को नुकसान पहुंचाया है. साथ ही इस फोर्स ने रक्षा मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी “आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड” की आधिकारिक वेबसाइट को भी डिफेस किया। वेबसाइट को पाकिस्तानी झंडे और पाकिस्तान के अल खालिद टैंक की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए डिफेस किया गया है.
जस्टिस यशवंत वर्मा के यहां से कैश और अधजले नोट की बरामदगी की आंतरिक जांच करने वाली तीन जजों की समिति ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. 4 मई को चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को दी गई रिपोर्ट में कई अहम जानकारियां हैं. आपको बता दें कि होली पर हुई घटना ने न्यायपालिका में तूफान ला दिया था. हालांकि जस्टिस यशवंत वर्मा कहते रहे कि इस कैश के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है और न ही उनका कोई लेना देना है.
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को अचानक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि अगले CBI डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर राहुल गांधी पीएम से मिलने पहुंचे थे। राहुल गांधी के अलावा सीजेआई संजीव खन्ना भी पीएम से मिले. सीबीआई निदेशक के चयन के लिए जो समिति है उसमें पीएम, विपक्ष के नेता और सीजेआई सदस्य हैं.
बारिश ने आईपीएल मैचों को कल धो दिया. बारिश की वजह से दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच रद्द करना पड़ा और इसके साथ ही हैदराबाद का आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो गया. पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी के बावजूद, दिल्ली कैपिटल्स 133 रन बनाये. जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा की महत्वपूर्ण पारियां शामिल रही.
ये भी पढ़ें-