अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति की कुर्सी संभाल ली. शपथ लेते ही उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे खलबली मच गई है. अमेरिका में रिपब्लिकन नेतृत्व वाले सदन ने एक विधेयक को अंतिम मंजूरी दे दी, जिसमें चोरी और हिंसक अपराधों के आरोपी अनधिकृत प्रवासियों को हिरासत में लेने की आवश्यकता है।
नई दिल्ली : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति की कुर्सी संभाल ली. शपथ लेते ही उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे खलबली मच गई है. अमेरिका में रिपब्लिकन नेतृत्व वाले सदन ने एक विधेयक को अंतिम मंजूरी दे दी, जिसमें चोरी और हिंसक अपराधों के आरोपी अनधिकृत प्रवासियों को हिरासत में लेने की आवश्यकता है। यह पहला विधेयक है जिस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हस्ताक्षर कर सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस कुछ द्विदलीय समर्थन के साथ अवैध आव्रजन पर नकेल कसने की अपनी योजनाओं को पारित करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है। अब सवाल यह है कि अमेरिकी सर्वे के मुताबिक 70 फीसदी अमेरिकी ट्रंप के फैसले के विरोध में हैं.. फैसले की समीक्षा करनी चाहिए ?
1 डोनाल्ड ट्रंप के इमिग्रेशन कानून में बदलाव के फैसले को आप कैसे देखते हैं ?
सही फैसला 42.00 %
गलत फैसला 39.00 %
कड़ा फैसला 16.00 %
कह नहीं सकते 03.00 %
2 अमेरिकी सर्वे के मुताबिक 70 फीसदी अमेरिकी ट्रंप के फैसले के विरोध में हैं.. फैसले की समीक्षा करनी चाहिए ?
हां 82.00 %
नहीं 17.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
3 इमिग्रेशन अधिकारी अब स्कूल, चर्च, अस्पताल से भी अप्रवासियों को गिरफ्तार कर सकेंगे.. अप्रवासियों पर क्या असर होगा ?
डर का माहौल बनेगा 54.00 %
स्कूल भेजने में डर 06.00 %
घर से बाहर निकलने में डर 32.00 %
कह नहीं सकते 08.00 %
4 वैध तरीके से वीजा पर रहने वालों के अमेरिका में जन्मे बच्चे को भी नागरिकता नहीं मिलेगी.. क्या ट्रंप का ये फैसला सही है ?
हां 28.00 %
नहीं 69.00 %
कह नहीं सकते 03.00 %
5 22 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ट्रंप के फैसले के खिलाफ कोर्ट गए हैं.. क्या ट्रंप का अपने ही देश में विरोध शुरू हो गया है ?
हां 70.00 %
नहीं 18.00 %
कह नहीं सकते 12.00 %
यह भी पढ़ें :-
रिलीज से पहले ‘स्काई फोर्स’ ने छापे इतने नोट, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया उड़ायेंगे गर्दा