• होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तानी फौजियों को गिन गिन कर उड़ा रही बलूचों की सेना, Army पर हमले का Video किया जारी, थर्रा उठा पूरा पाकिस्तान

पाकिस्तानी फौजियों को गिन गिन कर उड़ा रही बलूचों की सेना, Army पर हमले का Video किया जारी, थर्रा उठा पूरा पाकिस्तान

बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने एक फ़ियादीन हमले में 90 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को मारने का दावा किया है।

inkhbar News
  • March 17, 2025 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने एक फ़ियादीन हमले में 90 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को मारने का दावा किया है। हमले के कुछ घंटों बाद ही इसकी विशेष बल इकाई, मजीद ब्रिगेड ने हमले का वीडियो जारी कर दिया है। इस फुटेज में बीएलए और पाकिस्तानी सेना दोनों द्वारा हो रहे हमले को दिखाया गया है।

शहबाज टेंशन में

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे क्वेटा से लगभग 150 किलोमीटर दूर बलूचिस्तान प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के नोशकी में वाहनों को तहस नहस कर दिया गया। तबाही के इस मंजर ने शहबाज सरकार की नींद उड़ा दी है। BLA ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि मजीद ब्रिगेड ने बीएलए की यूनिट फतेह स्क्वाड के साथ मिलकर सैन्य काफिले पर हमला किया। इसमें 8 बसें शामिल थीं, एक पूरी बस को विस्फोट में तबाह कर दिया गया है।

https://x.com/AdityaRajKaul/status/1901264346870878579?s=19

सच छुपा रहे पाक सैनिक

वहीं पाकिस्तानी सेना का कहना है कि क्वेटा से ताफ्तान जा रहे उनके काफिले पर हमला हुआ, जिसमें सिर्फ 7 सैनिक मारे गए हैं और 21 घायल हैं। उनका कहना है कि आईईडी से लदे वाहन ने एक बस में टक्कर मार दी, जिससे विस्फोट हुआ। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दुख है।

 

पाकिस्तानी फौजियों को गिन गिन कर उड़ा रही बलूचों की सेना, Army पर हमले का Video किया जारी, थर्रा उठा पूरा पाकिस्तान

सुनीता विलियम्स को लेने अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा NASA का रॉकेट Falcon 9, ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर धरती पर करेंगी वापसी