नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी है. शेख हसीना सरकार के पतन के बाद पूरे देश में हिंदू कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. इस बीच खबर आई है कि कट्टरपंथी छात्र जबरदस्ती हिंदू शिक्षकों का इस्तीफा मांग रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बड़ी संख्या में छात्र एक शिक्षक को बिठाकर जबरदस्ती इस्तीफा लिखवा रहे हैं. इस्तीफे के बाद कट्टरपंथी छात्र शिक्षक को घेरकर पीटना शुरू कर देते हैं. हालांकि, यह वीडियो कहां का है कि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
Watch how a Hindu teacher in Bangladesh was forced to resign and then beaten by jihadis pic.twitter.com/RqRtx5h9LO
— ᴅᴇʙᴀᴊɪᴛ ꜱᴀʀᴋᴀʀ🇮🇳 (@debajits3110) August 21, 2024
Bangladeshi Hindu teacher assaulted
इससे पहले बीते दिनों राजधानी ढाका के अजीमपुर गवर्नमेंट स्कूल की हिंदू शिक्षिका गीतांजलि बरूआ का जबरदस्ती इस्तीफा लेने की कोशिश हुई थी. इस दौरान जब शिक्षिका ने इनकार किया तो कट्टरपंथी छात्रों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. इस बीच उन्होंने शिक्षिका को पेड़ से बांध दिया. वहीं, बचाव करने आई एक पुरानी छात्रा को भी कट्टरपंथियों ने पेड़ में बांध दिया और उन्हें गाली देने लगे. इसके साथ ही उन्होंने पुरानी छात्रा पर दबाव बनाया कि वह शिक्षिका को इस्तीफा देने के लिए कहे.
बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हसीना सरकार के तख्तापलट के बा अलग-अलग हिस्सों से हिंदुओं पर हमले की खबरें आ रही हैं. कुछ दिनों पहले प्रसिद्ध गायक राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर को आग लगा दी गई. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में लोग गुस्से में हैं. लोगों ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
यूनुस सरकार बना रही ऐसा प्लान कि मोदी खुद हसीना को बांग्लादेश को सौंप देंगे?